Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInvestigation into Water Supply Scheme Irregularities in District

नल जल योजना की जांच के लिए अफसर भेजे गए पंचायतों में

जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशन में शुक्रवार को नल जल योजना की जांच की गई। अधिकारियों ने 20 फीसदी पंचायतों में नल जल योजनाओं की स्थिति और गुणवत्ता की जांच की। शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 21 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
नल जल योजना की जांच के लिए  अफसर भेजे गए पंचायतों  में

अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे नल जल योजना में अनियमिता की शिकायत पर जांच छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अमन समीर के निदेश पर शुक्रवार को जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने जिला के विभिन्न प्रखंडों के 20 फीसदी पंचायतों में नल जल योजना की जांच की। सभी जांच पदाधिकारियों को जांच के लिये सम्बद्ध पंचायतों में पीएचईडी द्वारा क्रियान्वित की जा रही नल जल योजनाओं के अद्यतन क्रियाशीलता की स्थिति तथा गुणवत्ता की तहकीकात का टास्क दिया था। सभी जांच पदाधिकारियों को अपना जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी समर्पित करने का निदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट में उल्लेखित कमियों को सूचीबद्ध कर इसके सुधार के लिये अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि जिले में संचालित नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की शिकायत जिलाधिकारी को लंबे समय से मिल रही थी। इसके बाद जिला पदाधिकारी ने संबंधित पंचायत में जांच करने की कार्य योजना बनाई। बताया जाता है कि जिले में नल जल योजना पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है पर योजना से कई पंचायतों में ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। जांच में नल जल योजना की स्थिति दयनीय पाया गया। जांच में पाया गया कि नल से ग्रामीणों को जल नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने योजना को दिखाते हुए कहा कि पैसे की लूट की गई है। कई जगहों पर पानी का लिकेज दिखाते हुए कहा कि घरों में एक बूंद पानी नहीं पहुंचता है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जांच में पाया गया कि पाइप भी सही तरीके से नहीं लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें