Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInjured elderly dies during treatment

घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर गुरुवार की सुबह बंगरा मिडिल स्कूल के पास अनियंत्रित बाइक की चपेट में आए वृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक फागु राय घटना के समय सुबह गेहूं काटने सड़क पार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 April 2021 07:31 PM
share Share
Follow Us on

मशरक। मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर गुरुवार की सुबह बंगरा मिडिल स्कूल के पास अनियंत्रित बाइक की चपेट में आए वृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक फागु राय घटना के समय सुबह गेहूं काटने सड़क पार कर खेत मे जा रहे थे तभी मशरक जा रहे कर्णकुदरिया निवासी पप्पू कुमार के बाइक से ठोकर लग गई। सवार और गेहूं काटने जा रहें वृद्ध की टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया था। मृतक का शव गांव लाये जाने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी।

दो घरों से नकद व गहने चुराये

दरियापुर व हरपुर गांव में दो घरों से चोरों ने करीब 65 हजार रुपए नकद सहित हजारों के गहने व अन्य सामान चुरा लिए। जानकारी के अनुसार चोर दरियापुर के दर्शन राय के घर मे घुस गए। इसके बाद तीन बक्से को बाहर खेत मे ले जाकर तोड़ दिए। फिर उसमें से 55 हजार रुपए नकद व गहने चुरा लिए। फिर वहां से थोड़ी दूरी पर कोइला गांव में किराए के मकान में रह रहे स्थानीय यमुनाचारी उच्च विद्यालय के शिक्षक व पटना सिटी निवासी प्रिंस कुमार के कमरे का ताला तोड़ चोर अंदर घुस गए और 10 हजार रुपए नकद व करीब 65 हजार रुपए मूल्य के गहने चुरा लिए। सुबह में दोनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और जांच पड़ताल की। गौरतलब हो कि एक सप्ताह में चोरी की यह छठी घटना है जिससे लोगों में दहशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें