Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInauguration of Two-Day Hariharnath Festival at Sonpur Mela

हरिहरनाथ महोत्सव सनातन संस्कृति का अहम हिस्सा : डिप्टी सीएम

सोनपुर में बुधवार को बाबा हरिहरनाथ महोत्सव का दीप जलाकर शुभारंभ करते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा व अन्य 3

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 11 Dec 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, सोनपुर, नगर प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पहली बार बाबा हरिहरनाथ मंदिर के समीप दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव का उद्घाटन बुधवार को हुआ। सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि आज पवित्र दिन एकादशी है जो मोक्षदायनी है। पवित्र दिन को इस महोत्सव के माध्यम से बाबा हरिहरनाथ को समर्पित किया गया है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से ओत-प्रोत यह हरिहरनाथ महोत्सव सनातन संस्कृति का एक हिस्सा बन चुका है। देश के धार्मिक क्षेत्र में एक हरिहरनाथ क्षेत्र भी है। यहां स्नान करने से सैकड़ों वर्ष का पाप धुल जाता है। साथ ही पितरों को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब भी कोई बड़ा आयोजन हो तब स्वास्ति वाचन होता है। यह सब के कल्याण के लिए है। बाबा हरिहरनाथ मन्दिर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण ब्रह्मा जी ने किया। भगवान राम ने जनकपुर जाने के क्रम में यहां पूजा की थी। भारतीय सनातन संस्कृति में इस क्षेत्र का बड़ा महत्व है। इस क्षेत्र की धार्मिक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विशेषता को लोगों को बताने की जरूरत है। इस क्षेत्र के विकास के लिए हमलोग काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने करतल ध्वनि के बीच कहा कि अगले साल बड़े स्तर पर यह आयोजन किया जाएगा। सनातन की विशेषता व विशिष्टता मानने पर गर्व उन्होंने कहा कि .सनातन सत्य है। यहां त्रिदेवों की ताकत है। अपनी विशेषता और विशिष्टता को मानने पर गर्व होना चाहिए। डॉ आम्बेडकर और डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने संविधान में हमारे राम का चित्र लगाया। भारतीय संविधान में भी अपने-अपने धर्म व संस्कृति व आस्था को मनाने का अधिकार दिया है। हमारी समनातन संस्कृति में मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है। मानवता की भावना से जो काम नहीं करता है वह जानवर है। आज छठ महापर्व को सभी ने स्वीकार किया है। हरिहरनाथ महोत्सव के भाव आयोजन के लिए डिप्टी सीएम ने सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर व जिला प्रशासन को बधाई भी दी। मेला स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी का केंद्र बिंदु : रामानुज स्थानीय विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद ने कहा कि हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला विकास करते रहे, यही कामना है और सरकार से यही मांग है कि मेले का विकास करें। उन्होंने कहा कि मेला स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी का केंद्र बिंदु है। ऐसे में इसके साथ न्याय करने की जरूरत है । विधान परिषद सदस्य इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि यह मेला आने वाले दिनों में अपनी पुरानी गरिमा को दोबारा प्राप्त करने में सफल होगा। यह आर्थिक और धार्मिक मेला है। सरकार को बेहतर ब्यवस्था के लिए धन्यवाद देता हूं। इससे पहले डिप्टी सीएम,स्थानीय विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद,एमएलसी सच्चिदानन्द राय ,पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह,जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी,नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह,उपेन्द्र सिंह,राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन में हिस्सा लिया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, डीआईजी निलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष, डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल,अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार,एसडीपीओ नवल किशोर,डीसीएलआर रश्मि कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी रामजी पासवान, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष बिनोद सिंह सम्राट, सचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सदस्य दिनेश कुमार सहनी, चन्द्र भूषण तिवारी सहित कई अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज ने किया। हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री,बमबम बाबा सहित अन्य पुजारियों ने मंत्रोच्चार से मंच पूजन कराया। डिप्टी सीएम का स्वागत जिला पदाधिकारी अमन समीर ने किया । कार्यक्रम के पहले डिप्टी सीएम ने बाबा हरिहरनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें