Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInauguration of Rural Roads and Bridge by MLA in Baniyapur

चेतन छपरा में विधायक ने किया दो सड़कों का किया उद्घाटन

फ़ोटो--16 - बनियापुर के चेतन छपरा में ग्रामीण सड़क का उद्घाटन करते बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 5 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
चेतन छपरा में विधायक ने किया दो सड़कों का किया उद्घाटन

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में दो ग्रामीण सड़कों का उदघाटन बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह ने बुधवार को किया। एक सड़क चेतन छपरा से कवला छपरा तक तथा दूसरा चेतन छपरा को बलुआ तक है। उद्घाटन के पूर्व सड़क का पूजन वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह कृतसंकल्पित हैं। विषम परीस्थिति में भी वे जनता के बीच किये वादे को निभाएंगे। विधायक ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं। जनता की समस्या उनकी समस्या है। सड़क निर्माण से दर्जनों गांवों के राहगीरों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि दोनो सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी है। सड़क निर्माण से स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हैं। ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया है। मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह बाबा, छोटे ओझा,राजू सिंह के अलावे सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित सैकड़ों ग्रामीण तथा समर्थक मौजूद थे। -- दो पंचायतों को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माणकार्य पूरा जिलापार्षद सदस्या ने निजी कोष से बनवायी पुलिया वर्षों से पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीण कर रहे थे मांग फ़ोटो--- 15 बनियापुर के कटसा में पुलिया निर्माण के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीण बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बीस वर्षों से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे कटसा वासियों के लिए बुधवार का दिन उत्साह से भरा रहा। चिरप्रतीक्षित पुलिया का निर्माण जिलापार्षद सदस्या रूचि प्रिया ने अपने निजी कोष से कराया। बुधवार को पुलिया का फीता काट उदघाटन किया गया। इसके बाद आवाजाही शुरू हो गयी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलापार्षद सदस्या का भव्य स्वागत भी किया। पुलिया के निर्माण से अब धवरी और गोवा पिपरपांती के चार गांव एक दूसरे से जुड़ेंगे। जानकारी हो कि इस पुलिया के निर्माण के लिए दो दशक से ग्रामीण परेशान थे। कई बार स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों से पुल निर्माण की मांग की गई थी। कई बार पुल निर्माण को चुनावी मुद्दा भी बनाया गया था लेकिन निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान थे। बरसात के दिनों में नदी के आसपास के मुहल्ले की नारकीय स्थिति बन जाती थी। लोग गांव से बाहर निकलने के लिए दो किलोमीटर दूर के रास्ते का सहारा लेना पड़ता था। वहीं हाट बाजार जाने के लिए भी लोग घरों से नहीं निकल पाते थे। पुलिया निर्माण होने से स्थानीय लक्ष्मण साह, संजीत साह, मनजीत साह, अली अकबर, रवि ओझा, राजन गुप्ता सहित दर्जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा आभार जताया है। इधर, रूचि प्रिया ने कहा कि ग्रामीण वर्षों से समस्याग्रस्त थे। उनकी समस्या को सुन पुलिया निर्माण निजी कोष से कराया गया। उदघाटन के मौके पर जिलापार्षद प्रतिनिधि मनोरंजन ठाकुर, पंचायत के सरपंच सुरेंद्र पांडेय वार्ड सदस्य कामख्या प्रसाद सहित दर्जनों थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें