विधायक ने किया ग्रामीण सड़क का उदघाटन
बनियापुर के कटसा गांव में विधायक केदारनाथ सिंह ने ग्रामीण सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क की लंबाई लगभग चार किलोमीटर है और इसकी लागत 1.6 करोड़ है। विधायक ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता...
बनियापुर। एप्र. प्रखंड क्षेत्र के कटसा गांव में ग्रामीण सड़क का उद्घाटन बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह ने शनिवार को किया। उद्घाटन के पूर्व सड़क का पूजन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह कृतसंकल्पित हैं। विषम परीस्थिति में भी वे जनता के बीच किये वादे को निभाएंगे। विधायक ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं। जनता की समस्या उनकी समस्या है। सड़क निर्माण से दर्जनों गांवों के राहगीरों को आवाजाही में सुबिधा मिलेगी। मालूम हो कि यह सड़क लगभग चार किलोमीटर लंबी है जो सेमरी पंचायत की सीमांत से शुरू होकर धवरी राम नगर गांव तक जाती है। सड़क की लागत 1.6 करोड़ है। सड़क निर्माण से स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हैं। ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया है। मौके पर पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह बाबा, छोटे ओझा, राकेश सिंह, अमित कुमार सिंह, बीडीसी अनिल कुमार शर्मा, राजू सिंह, बबन सिंह, कुमार गोविंद, भाई सैफ, रणजीत कुमार, डॉ. शंकर तिवारी, लाल देव सिंह, त्रिभुवन सिंह, कन्हैया सिंह के आलावें सहायक अभियंता कनीय अभियंता सहित सैकड़ो ग्रामीण तथा समर्थक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।