Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInauguration of Primary Eye Care Center at Akhand Jyoti Eye Hospital in Chhapra

शहर में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का खुला

छपरा में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर दुलाल सिन्हा और डॉ सी एन गुप्ता ने किया। इस केंद्र से 5 लाख लोगों को नेत्र सेवा मिलेगी। उद्घाटन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 8 March 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
शहर में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का  खुला

छपरा। जिला सदर के सांढ़ा वार्ड नंबर 8 में ब्लॉक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसका उद्घाटन जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर दुलाल सिन्हा और डॉ सी एन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सिविल सर्जन ने कहा कि अखण्ड ज्योति का एक केंद्र खुल जाने से आस पास के नेत्र रोगियों को बहुत राहत मिलेगी। सामान्य नेत्र जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया यह संस्था से हम सब भी जुड़े हुए हैं। काफी अच्छा इलाज होगा। अखण्ड ज्योति के सी ई ओ मृत्युंजय तिवारी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ पोद्दार को इसके लिए धन्यवाद है। अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के वरीय प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से छपरा शहर और आस पास के ब्लॉक के 5 लाख लोगों को सेवा दी जायेगी। जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उन्हें हॉस्पिटल की गाड़ी नि:शुल्क लेकर जाएगी और ऑपरेशन के बाद वापस छोड़ देगी, जिससे आस पास के नेत्र रोगियों को अब प्राथमिक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन के साथ 180 नेत्र मरीज को देखा गया जिसमें 30 लोगों को मोतियाबिंद निकला जिनको मस्तिचक गाड़ी से भेजा जाएगा। इससे पहले छपरा जिले में एकमा में एक केंद्र है और दरियापुर के रमेशपुरम में मुख्य चिकित्सा केन्द्र स्थित है। इस मौके पर डॉ अंकिता सिन्हा ए जी एम सुमित चावला, ए के मिश्रा, निपेंद्र कुमार,अमरेंद्र कुमार, चेतन कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, अंशु सिंह पिंकी कुमारी, लवली कुमारी, जुली मिश्र, रिचा सिंह मनीषा सिंह, पूजा कुमारी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें