बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में अब प्रैक्टिस करेंगे सारण के खिलाड़ी
राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन सारण के खिलाड़ी अब बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस करेंगे। रविवार को यह सुविधा खिलाड़ियों के लिए बहाल कर दी गयी। अब उन्हें...
राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन सेल द्वारा उपलब्ध कराई गई सीएसआर निधि से कराया गया है इसका निर्माण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया उद्घाटन फोटो- 30 राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का क्रिकेट खेलकर उद्घाटन करते सांसद राजीव प्रताप रूडी, मौके पर मौजूद डीएम अमन समीर व अन्य छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सारण के खिलाड़ी अब बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस करेंगे। रविवार को यह सुविधा खिलाड़ियों के लिए बहाल कर दी गयी। अब उन्हें क्रिकेट की प्रेक्टिस में कोई बाधा नहीं आयेगी। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा के परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, क्रिकेट पिच एवं प्रैक्टिस टेनिस बॉल का सांसद प्रताप रूड़ी द्वारा उद्घाटन किया गया। सांसद ने कहा कि नववर्ष में सारण जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक अनुपम तोहफा मिला है। उन्होंने क्रिकेट खेलकर ग्राउंड का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे जिले के खिलाड़ियों को खेल को संवारने में मदद मिलेगी। मालूम हो कि जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से इस बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) द्वारा उपलब्ध कराई गई सी एस आर निधि से कराया गया है। इसके निर्माण में लगभग 90 लाख रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, जिला खेल अधिकारी मो शमीम अंसार सहित अन्य पदाधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। युवा खिलाड़ियों ने इस मौके पर कहा कि अब वे टेनिस अथवा क्रिकेट बॉल से खूब प्रैक्टिस करेंगे। प्रशिक्षक कैसर अनवर ने इस उद्घाटन पर खुशी जताते हुए कहा कि अब खिलाड़ियो को स्टेडियम के बाहरी परिसर में ही शानदार सुविधा मिल गयी है। क्रिकेट की प्रैक्टिस में अब कोई बाधा नहीं आयेगी। सुशांत, दीपक, विशाल, राजेश, श्रवण समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।