सोनपुर नगर पंचायत की बुनियादी समस्याओं का होगा निराकरण
क्रियान्वयन का लिया गया निर्णय फोटो- 16 - सोनपुर नगर पंचायत की बैठक में शामिल वार्ड पार्षद सोनपुर, संवाद सूत्र। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को वार्ड पार्षदों की आयोजित बैठक में नगर...
नए वर्ष में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया गया निर्णय सोनपुर, संवाद सूत्र। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को वार्ड पार्षदों की आयोजित बैठक में नगर पंचायत की बुनियादी समस्याओं का निराकरण व कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अजय साह व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ने किया। मुख्य पार्षद ने बताया कि बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर चयनित लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ देने, नगर पंचायत के महत्वपूण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, नमामि गंगे घाट और शोचालयों की मरम्मत और सड़क एवं नालों का निर्माण तथा मरम्मत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप मुख्य पार्षद अंजली कुमारी, वार्ड पार्षद स्वीटी कुमारी, टोनी कुमार, संगीता देवी, रेखा देवी, राजीव किशोर गौतम, सुनील कुमार, विभा देवी, रेणु देवी, राजीव राय, कृष्णानंद सिंह, अमजद हुसैन, रेखा देवी, मनोज राय, मुकुंद सिंह, मिली सिंह, गीता देवी, अशोक कुमार और चंचल देवी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।