Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराIllegal Occupation Removed for Animal Hospital Construction in Jalalpur

पशु अस्पताल के भवन निर्माण के लिए हटाया गया अवैध कब्जा

जलालपुर के हरदे छपरा में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। सीओ अविनाश कुमार और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। इस भूमि को प्रथमवर्गीय पशु अस्पताल के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया था, जिसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 12 Nov 2024 09:09 PM
share Share

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। जलालपुर अंचल के कोपा नगर पंचायत के हरदे छपरा में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा सीओ अविनाश कुमार व कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार व पुलिस बल की उपस्थिति में मंगलवार को हटाया गया। इसके साथ ही यहां प्रथमवर्गीय पशु अस्पताल के भवन का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में सीओ अविनाश कुमार ने बताया कि कोपा नगर पंचायत के हरदे छपरा में खाता संख्या- 1689 व सर्वे नंबर 6006 को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। इस जमीन पर हरदे छपरा निवासी मो. माजिद द्वारा नाद, खूंटा, खोंप व झोपड़ी बना कर अतिक्रमित कर दिया गया था है। सीओ ने बताया कि पुलिस व आम जन की उपस्थिति में उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इससे पशु अस्पताल के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें