सारण की विभूतियों से मिलती है प्रेरणा : आईजी
र्यक्रम का शुभारंभ करते आईपीएस विकास वैभव, डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी व अन्य छपरा, एक संवाददाता। आईजी विकास वैभव ने कहा कि सारण में जन्मे विभूतियों से हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हम उनकी...
छपरा, एक संवाददाता। आईजी विकास वैभव ने कहा कि सारण में जन्मे विभूतियों से हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हम उनकी कही बातों को आत्मसात कर लें तो हमारे उज्ज्वल भविष्य में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। आईजी मेथवालिया स्थित पत्रकार सकलधारी प्रसाद चौरसिया जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि बिहार के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए जात- पात से उपर उठकर प्रयास करनी चाहिए। आईपीएस ने कहा कि सारण महोत्सव सारण की सभ्यता व संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए काम कर रही है जो सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह ने कहा कि अपने बच्चों पर पढ़ाई का बोझ न डालें। उप मेयर रागिनी कुमारी, चांदनी प्रकाश, हरेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश राज, श्याम बिहारी अग्रवाल, सुभाष ओझा, देवेश कुमार सिंह, अमितेश कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, प्रियंका कुमारी, डॉ अंजली सिंह, सोनम मिश्रा, मनोज वर्मा संकल्प, विकी आनंद, डॉ विकास कुमार सिंह, बंटी सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, धर्मनाथ पिन्टू को अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश राज ने की व स्वागत श्याम बिहारी अग्रववाल व संचालन मनोज वर्मा संकल्प व बंटी सिंह ने किया। पूर्व में मुख्य अतिथि, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया समेत उपस्थित लोगों ने पत्रकार सकलधारी प्रसाद चौरसिया के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि दी। वित्तरहित शिक्षक व शिक्षेकतर कर्मी धरना पर बैठे तरैया। प्रखंड के तरैया बेनीपुरी नगर स्थित वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में वित्त रहित शिक्षक व शिक्षेकतर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मी प्रभारी प्राचार्या गीता देवी की अध्यक्षता में एक दिवसीय संकल्प सभा के बाद धरना पर बैठे। बैठक में पिछले साल बकाया अनुदान की राशि का भुगतान करने की मांग, अनुदान के बदले वेतनमान देने , सेवा निवृत्त होने पर पेंशन देने की मांग को लेकर पटना में आयोजित महाधरना में शामिल होने की अपील की। प्रो धनंजय कुमार सिंह,प्रो. ममता कुमारी,प्रो अनु कुमारी व प्रधान लिपिक रामाशंकर सिंह,महेश सिंह,ललन सिंह कुशवाहा,राजकुमार सिंह अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।