स्वतंत्रता संग्राम में मिथिला ओझा का योगदान : जनार्दन
बनियापुर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने ओझा जी के समाज में योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका की सराहना की। इस मौके...
बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सारण वीर सपूतों का देश है। यहां की मिट्टी में प्रेम, सम्मान और समर्पण कूट-कूट कर भरा है। इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। ये बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बनियापुर के धनगडहा सती टोला में स्वतंत्रता सेनानी स्व. मिथिला ओझा की मूर्ति का अनावरण व महावीर स्मृति भवन के उद्घाटन के मौके पर कही। मूर्ति अनावरण के बाद सांसद ने कहा कि मिथिला ओझा का समाज में काफी योगदान है। इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई थी। उस समय देश के लिए कई जवानों ने अपने अपने क्षेत्र के जवानों में देश प्रेम के लिए उत्प्रेरित किया था। बनियापुर में ओझा जी भी इसमें पीछे नहीं थे। सांसद ने आयोजन कर्ता व स्व.मिथिला ओझा के भतीजे मणिकांत ओझा, विक्रमादित्य ओझा और भोला राय के इस कार्य की प्रशंसा की। मौके पर बनियापुर के विधायक केदार नाथ सिंह, एकमा के पूर्व विधायक धूमल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा पश्चिमी बृजमोहन सिंह, बीरेंद्र ओझा, बीरेंद्र बाबा, राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष उतरी बनियापुर मनिभूषण दुबे, दीपू चतुर्वेदी, कान्तु ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।