बारात जाने के पहले धमकी प्रेमिका से जवान ने रचाई शादी
मांझी थाना परिसर में दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा थानाध्यक्ष अमित कुमार व स्थानीय समाज सेवियों के घण्टों प्रयास के बाद नगर पंचायत मांझी के पकड़ी बाजार निवासी व जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान...
मांझी थाना परिसर में दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना परिसर में दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आखिरकार शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष अमित कुमार व स्थानीय समाज सेवियों के घण्टों प्रयास के बाद नगर पंचायत मांझी के पकड़ी बाजार निवासी व जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पप्पू कुमार उर्फ सोनू ने अपनी आठ वर्ष पुरानी प्रेमिका प्रीति कुमारी उर्फ सुमित्रा के गले में जयमाला डाल दी। बारात जाने के पहले दी थी धमकी उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत नरही गांव निवासी ईश्वर चन्द्र चौरसिया की पुत्री व सारण जिले के दिघवारा सीएचसी में कार्यरत एएनएम कुमारी शुभम से शादी रचाने के लिए बारात लेकर रवाना होने से पहले अपने प्रेमी की शादी की सूचना से हतप्रभ प्रेमिका प्रीति कुमारी उर्फ सुमित्रा अपने दर्जन भर परिजनों को लेकर सेना के उक्त जवान के पकड़ी बाजार स्थित दरवाजे पर आ धमकी। परिजनों ने उसे अपने दरवाजे से खदेड़ दिया तब प्रेमिका ने डायल 112 पर फोन करके मौके पर पुलिस बुला लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को तत्काल हिरासत में ले लिया और उसे लाकर थाने में बैठा दिया। मौके की नजाकत को भांप कर आसपास के लोगों द्वारा मामले के निष्पादन के उद्देश्य से पंचायती का दौर शुरू हो गया। इस बीच जवान की शादी जहां तय हुई थी वहां के कई परिजन दुल्हन के साथ पहुंच गये। वस्तुस्थिति की जानकारी होने पर वे अपनी पुत्री को लेकर चले गये। इधर लोगों ने प्रेमी प्रेमिका को समझा बुझाकर अंततः शादी के लिए राजी करा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।