Hindi NewsBihar NewsChapra NewsHigh Alert at Chapra Junction Amid Bihar Bandh RPF and Police Deployments

बिहार बंद को लेकर छपरा जंक्शन पर रहा हाई अलर्ट

बिहार बंद के आह्वान के चलते छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया। आरपीएफ और रेल पुलिस के जवानों ने प्लेटफार्म, यार्ड और स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी की। महिला वेटिंग हॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 1 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

प्लेटफार्म व स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान तैनात आरपीएफ के इंस्पेक्टर व रेल थाना के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में निगरानी वाराणसी मंडल का आरपीएफ कंट्रोल रूम पल-पल की ले रहा रहा था खबर फोटो 5 - छपरा जंक्शन परिसर में श्वान दस्ते के साथ भ्रमण कर रहे रेल थाने पुलिस के पदाधिकारी व जवान पेज तीन की लीड छपरा, हमारे संवाददाताl बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा निरस्त करने को लेकर बुधवार को आइसा, भाकपा,एसएफआई आदि विभिन्न संगठनों के बिहार बंद के आह्वान को देखते हुए छपरा जंक्शन को हाई अलर्ट पर रखा गया। आंदोलनकारियों से निपटने को लेकर विशेष रूप से तैयारी की गई थी। प्लेटफॉर्म, यार्ड, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन परिसर मे चप्पे चप्पे पर आरपीएफ व रेल पुलिस के जवान तथा पदाधिकारी की तैनाती अत्यधिक हथियारों के साथ की गई थी। आरपीएफ के सहायक के मंडल आयुक्त मुकेश पवार के निर्देश पर आरपीएफ के छपरा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, रेल थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शाहिद अनवर ने अपनी देखरेख में प्लेटफार्म पर सर्च अभियान चलाया। आरपीएफ के श्वान दस्ता की टीम महिला वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर सभी जगह पर यात्रियों के रखे लगेज को जांच की। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे। आरपीएफ कंट्रोल रूम को छपरा आरपीएफ पोस्ट की ओर से लगातार फीडबैक दिया जा रहा था। टीम में आरपीएफ के एएसआई विजय रंजन मिश्रा, आदित्य प्रकाश अन्य जवान शामिल थे। वहीं छपरा जंक्शन पर संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही थी। स्टेशन के मुख्य द्वार पर भी आरपीएफ की ओर से सादे लिवास में कुछ जवानों की तैनाती की गई थी जो एक-एक व्यक्ति की गतिविधि पर ध्यान दे रहे थे। आपको बता दें कि बिहार बंद को लेकर शहर में भी विशेष रूप से पुलिस प्रशासन की ओर से चौकसी बरती जा रही थी। सभी चौक चौराहों व छपरा कचहरी स्टेशन पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रेल एसपी लगातार जानकारी ले रहे थे। साथ लगायें नई पेंशन स्कीम का काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध लोको पायलटों ने छपरा जंक्शन पर किया नाराजगी का इजहार नई पेंशन स्कीम को केंद्र सरकार ने पहली तारीख को लागू किया था फोटो 4- छपरा जंक्शन स्थित डीजल लॉबी कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर काम करते लोको पायलट छपरा, हमारे संवाददाता। नई पेंशन स्कीम को लेकर छपरा जंक्शन स्थित डीजल लॉबी कार्यालय में बुधवार को डीजल लॉबी कार्यालय में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर व रेल कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम काज किया। केंद्र सरकार के विरोध में रोष जताते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी रेल कर्मचारियों के लिए काला दिन है। रेल सेवा में जब से हम लोग कार्य कर रहे हैं उसके बाद पहली तारीख को ही केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम को रेल कर्मचारियों के माथे पर थोप दिया था। आज उसी के विरोध में हम सभी अपनी ड्यूटी करते हुए काला बिल्ला लगाये हैं। हालांकि हमने ध्यान रखा है कि आम लोगों को परेशानी ना हो । हम सभी लोगों रनिंग स्टाफ विरोध करते रहेंगे और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोग आवाज उठाते रहेंगे। यूनियन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी है। कर्मचारियों की हित की बात नहीं की जा रही है। यही कारण है कि आज नई पेंशन स्कीम को लागू कर दिया गया। इससे रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को कितनी परेशानी होगी, इसकी जानकारी सरकार को नहीं है। काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने वालों में लोको पायलट धर्मवीर कुमार, संजय कुमार चौधरी, नीरज कुमार पासवान, प्रशांत कुमार यादव, श्रीनिवास गुप्ता, आयुष मिश्रा, मनु कुमार ,राम कद महतो, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार चौरसिया व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें