गांवों में छींक और बुखार पर कोविड टेस्ट कराने की झिझक
का बंद पड़ा नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र हिन्दुस्तान पड़ताल भ्रम की स्थिति * निरक्षर लोग आज भी वैक्सीन लेने से कर रहे हैं परहेज * पंचायतों में लोगों के बीच अभी नहीं वितरित हो रहे मास्क ...
भेल्दी।एक संवाददाता
दिन बुधवार। समय के 12 बजे हैं।अमनौर प्रखण्ड के रायपुरा पंचायत का सरायबक्स,रायपुरा गांव।इस गांव में कई लोग पिछले कई दिनों से सर्दी,खांसी व जुकाम से आक्रांत हैं।किसी-किसी को हल्की बुखार भी है।सर्दी व खांसी वाले अधिकांश लोग कोविड टेस्ट कराने से डर रहे हैं कारण कि जांच के बाद कहीं कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव न आ जाए?लोग अपने-अपने घरों से बाहर न निकल घर में ही पूरी तरह होम क्वारंटाइन होकर दवा का सेवन कर रहे हैं।सर्दी-जुकाम वाले मरीज के अलावा तकरीबन सभी घरों में इन दिनों काढ़ा,गर्म पानी व दूध में हल्दी डालकर सेवन किए जा रहे हैं।वहीं अभी भी कई लोग कोरोना से न डरते हुए बिना मास्क के बाजारों में देखे गये।हालांकि पुलिस वैसे लापरवाह लोगों पर पैनी नजर रखी हुई है।
रायपुरा पंचायत में कई कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना पर पा लिए फतह
रायपुरा पंचायत में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में कई लोग आ गये।कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज जंग जीतने में कामयाब रहे वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत हो गयी ।पीआईबी पटना में कार्यरत रायपुरा पंचायत के सरायबक्स गांव के कोरोना मरीज ज्ञान प्रकाश की तबीयत खराब हुई तो गड़खा सीएचसी में कोविड टेस्ट कराया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम क्वारंटाइन हो गया और पीएचसी से मिली दवा व घरेलू उपचार के बाद 14 वें दिन वह कोरोना पर फतह पा लिये।ज्ञान प्रकाश का कहना है कि कोरोना से घबराएं नहीं सकारात्मक ऊर्जा से इस महामारी पर विजय पाया जा सकता हैं।
पंचायत में कोविड टेस्ट की सुविधा नहीं अमनौर सीएचसी में टेस्ट के लिए लगानी पड़ती है दौड़
रायपुरा पंचायत में कोविड टेस्ट कराने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।पंचायत के वार्ड नंबर 13 राधे कृष्ण मंदिर सरायबक्स के समीप वर्ष 2010 में बना सरायबक्स उपस्वास्थ्य केंद्र 11 साल के बाद भी आज तक चालू नहीं हो सका।पंचायत के लोगों ने बताया कि इस उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आज तक कोई डाक्टर व नर्स तक दिखाई नहीं पड़े मरीजों के इलाज की बात तो दूर यह उपस्वास्थ्य केन्द्र आज बनैले जानवरों का अड्डा बना हुआ हैं।हालांकि वर्षों पहले उपस्वास्थ्य केन्द्र की जांच में एक बार मेडिकल टीम आयी हुई थी।टीम का मानना था कि रिकॉर्ड में यह केन्द्र कहीं है ही नहीं?इस पंचायत के लोगों को कोविड टेस्ट के अलावा इलाज के लिए अमनौर व गड़खा सीएचसी तक दौड़ लगानी पड़ती हैं।
वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं लोग,भ्रम की स्थिति
सरकारी स्तर पर वैक्सीन के प्रचार-प्रसार व इसके लाभ की जानकारी दिए जाने के बाद भी रायपुरा पंचायत के अधिकांश लोगों में वैक्सीन लेने में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।पंचायत के पढ़े-लिखे लोग अमनौर व गड़खा सीएचसी पर जाकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ले रहे हैं वहीं निरक्षर लोग वैक्सीन लेने वालों को भी डराकर वैक्सीन न लेने की सलाह दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।