आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला राज्यस्तरीय प्रमाण पत्र
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण की टीम को दिया एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट म को दिया एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट 2025 में एनक्यूएएस का राज्य स्तरीय सर्टिफाइड पहला सेंटर बना शाहपुर का आयुष्मान आरोग्य...
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण की टीम को दिया एनक्यूएएस का सर्टिफिकेट 2025 में एनक्यूएएस का राज्य स्तरीय सर्टिफाइड पहला सेंटर बना शाहपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर फोटो 3 स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडेय से राज स्तरीय सर्टिफिकेट लेते कर्मी छपरा, हमारे संवाददाताl सारण जिले के शाहपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र को प्राप्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार और सीएचओ रंजन कुमार को प्रमाण पत्र सौंपा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर 2025 में एनक्यूएएस का राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला पहला केंद्र बन गया है। इस केंद्र ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक की रैंकिंग में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शाहपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने से इस केंद्र की सेवाओं और व्यवस्थाओं में और भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, आरपीएम प्रशांत कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, प्रभारी डॉ. पुनम, डीपीसी सह नोडल पदाधिकारी रमेशचंद्र कुमार, सीएचओ रंजन कुमार, एएनएम शीला कुमारी, एएनएम आकंक्षा, बीएचएम ओमप्रकाश समेत अन्य मौजूद थे। मरीजों को दी जा रही है 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151 प्रकार का दवा, 14 प्रकार के जाँच की सुविधाएं, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन की सेवा, ओपीडी, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, पीने का पानी, हर्बल गार्डन, शौचालय, अग्निश्मन यंत्र के साथ स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं है। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार स्वास्थ्य कर्मियों के कंधों पर गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने और लोगों के लिए सेवाओं में सुधार करने की अधिक जिम्मेदारी लाएगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के कौशल में सुधार होगा, जिससे बेहतर मानकों पर रोगी देखभाल सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। अब यूपीएचसी मासूमगंज को नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।