परसा में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू
बाजीतपुर के हाई स्कूल में स्वास्थ्य आरोग्य कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का पहला बैच शुरू हुआ। इसमें छठी से 12वीं के एचएम ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए...

परसा, एक संवाददाता। हाई स्कूल बाजीतपुर में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में स्वास्थ्य आरोग्य कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का पहला बैच मंगलवार को शुरू हुआ। प्रथम दिन छठी से 12वीं विद्यालयों के एचएम ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक डॉ.उमेश कुमार, हरेंद्र राय और अनिल मंडल ने किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान व संक्रमण से बचने के उपायों को विस्तार से बताने के साथ ही रोल प्ले, विभिन्न गतिविधियां, शारीरिक शिक्षा, योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रशिक्षण दिया।वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी युगल किशोर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है । 45-45 आरोग्य दूत का बैच बनाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस दौरान बाजितपुर के एचएम विकास कुमार,परसा हाई स्कूल के एचएम जयशंकर गुप्ता,उच्च माध्यमिक अंजनी के एचएम अर्जुन पंडित,राकेश कुमार सहित कई एचएम व बीआरसी कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।