शिव प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
ठी में नव निर्मित मंदिर में शिव की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु दरियापुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शीतलपुर कोठी में नवनिर्मित मंदिर में शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा को...

दरियापुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शीतलपुर कोठी में नवनिर्मित मंदिर में शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ पट्टीपुल होते हुए पिपरा स्थित गंगा नदी के पावन तट पर पहुंचे फिर विधि विधान के साथ जलभरी की।इसके बाद कलश में पवित्र गंगा का जल भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में स्थापित किए। श्रद्धालु राजेश सिंह व नीतू देवी ने बताया कि यह पूजा तीन दिनों तक चलेगी।बुधवार को भगवान भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।कलश यात्रा का नेतृत्व सुमन उपाध्याय ने किया।
धर्मेंद्र शर्मा,गोलू सिंह,अमरनाथ शुक्ला,अतुल कुमार,ममता देवी,बबली देवी,गुड़िया देवी,सरोज देवी,खुशबू कुमारी,नारायण कुमार,नंदनी कुमारी,तनीषा कुमारी,गोविंदा, गोपाल,पीयूष आदि कलश यात्रा में शामिल हुए। - अमनौर कल्याण पंचायत में पीएम आवास योजना में बरती गई अनियमितता अधिकारी की जांच से हुआ खुलासा डीडीसी ने आवास पर्यवेक्षक व आवास सहायक से स्पष्टीकरण छपरा/अमनौर । अमनौर में पीएम आवास आवंटन में धांधली व अनियमितता का मामला सामने आया है, जिसमें आवास पर्यवेक्षक और आवास सहायक पर गाज गिरी है। यह मामला अमनौर की कल्याण पंचायत का है, जहां मुखिया कुमारी शालिनी ने डीएम और डीडीसी से शिकायत की थी। मुखिया की शिकायत के बाद प्रतिनियुक्त अधिकारी सुमिता कुमारी ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में अनियमितता बरते जाने की बात कही। उन्होंने 29 मार्च को पंचायत में जाकर हर लाभुकों के घर जाकर जांच की थी। जांच में पता चला कि एक मृत लाभुक के नाम पर आवास आवंटन कर पहली किश्त की राशि निर्गत की गई थी। इसके अलावा, दर्जनों ऐसे सुविधा संपन्न और अयोग्य लाभुकों को भी पीएम आवास योजना का लाभ पहुंचाया गया था जो योजना के नियमों के अनुसार पात्र नहीं थे। इस मामले में डीडीसी सारण ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक दीपक कुमार सिंह और आवास सहायक पिन्टू कुमार के खिलाफ अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण किया है। डीडीसी ने कहा है कि दोनों कर्मियों ने योजना के चयन और क्रियान्वयन में गहन अनुश्रवण नहीं किया, जिससे अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिला। डीडीसी ने दोनों कर्मियों को स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।