Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra Celebrates Nav Devis Installation in Pipra Village
नौ देवी की वेदी स्थापना व अष्टयाम को ले निकली भव्य कलशयात्रा
तरैया के पिपरा गांव में जरती माई देवी स्थान पर नौ देवियों की वेदी स्थापना के लिए भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से चलकर सारंगपुर घाट तक यात्रा की। इसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 8 May 2025 10:27 PM

तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के पिपरा गांव में जरती माई देवी स्थान में नौ देवियों की वेदी स्थापना को लेकर आयोजित अखंड अष्टयाम के अवसर पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। यज्ञ स्थल से चलकर सिरमी चकिया,चंदपुरा गांव होते हुए सारंगपुर घाट पर श्रद्धालुओं की जुलूस पहुंची। आचार्य नवल किशोर तिवारी,राकेश तिवारी के वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ 501 कलशों में जलभरी की गयी। उक्त कलशयात्रा में विधायक जनक सिंह,पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,पूर्व मुखिया बीरबहादुर राय,बीडीसी विश्वकर्मा शर्मा,रंजीत सिंह ,टुनटुन प्रसाद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।