Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra Celebrates Hanuman Temple Foundation Day in Dighwara

अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

पेज चार की बॉटम मलखाचक गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड अष्टयाम को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु आस्था भाव से...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 14 Jan 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on

दिघवारा निसं। प्रखंड के मलखाचक गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर अखंड अष्टयाम को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु आस्था भाव से शामिल हुए।कलश शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर परिसर से हाथी घोड़ा बैण्ड बाजा के बीच निकली जिसमें आस्थावान पुरुष महिला श्रद्धालु हुए।कलश यात्रा पूरे मलखाचक गांव का भ्रमण कर गंगा नदी के सीढी घाट पहुंची जहां आचार्य पंडित मनोज पाण्डेय, विश्वजीत पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, राम जी पाण्डेय एवं जयनारायण पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी श्रद्धालुओ ने कलश में जलभरी की और पुन: सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर लौटे जहां सभी कलश को स्थापित कर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। बुधवार को अष्ट्याम समाप्ति के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण सिंह, इन्द्रजीत सिंह, प्रेम सिंह,पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,प्रदुमन कुमार सिंह, विकास सिंह, चितरंजन सिंह,भीम सिंह, चंदन सिंह, संजय सिंह समेत समस्त ग्रामीणों ने सहयोग दिया। मंत्रों की गूंज से मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र आस्था में लीन दिख रहा था। हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में मनाई गई शाकम्भरी माता की जयंती छपरा, एक संवाददाता। शहर के दहियावां स्थित देवी मंदिर में शाकम्भरी माता की जयंती काफी हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में मनाई गई। काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने इस जयंती में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक 2010 से इस देवी मंदिर में लगातार जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सर्वप्रथम लोगों ने शाकम्भरी माता का पूजा अर्चना किया। और सुख शांति के लिए प्रार्थना किया। पूर्व में आचार्य रंगनाथ तिवारी मंत्र वैदिक मंत्रों च्चारण के साथ पूजा का शुरूआत किया। पूजा पर मंदिर के सदस्य सुनील कुमार यादव व रिंकू देवी यजमान के रूप में बैठी थी। इस जयंती में दहियावां, पंकज सिनेमा रोड, जगदंबा रोड, मिशन रोड, दहियावां डीह, रामराज चौक समेत शहर के कई हिस्सों से महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, अमिताभ गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार यादव, रिंकू देवी, ढुनमुन सिंह, गोरखनाथ प्रसाद, मान सिंह, सुधीर कुमार व अन्य मौजूद थे। जयंती के बाद सांस्कृतिक भजन का भी आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें