सरयू नदी में नहाने के दौरान बच्ची की डूब कर मौत
ने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। घटना के समय डूब रही बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां रामावती देवी व तीन अन्य युवतियां क्रमश: प्रीति कुमारी, नंदनी कुमारी व नैना कुमारी ने भी नदी...
भाई के चौथारी में आई थी नदी के किनारे
बलिया जिले के गंगौली गांव की निवासी थी बच्ची
मांझी। एक संवाददाता
अपने फुफेरे भाई की चौथारी में परिजनों संग मांझी के राम घाट पहुंची बलिया की बच्ची की सरयू में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर की है। घटना के समय डूब रही बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां रामावती देवी व तीन अन्य युवतियां क्रमश: प्रीति कुमारी, नंदनी कुमारी व नैना कुमारी ने भी नदी में छलांग लगा दी। इस क्रम में चारों एक साथ डूबने लगीं। हालांकि मौके पर मौजूद युवकों ने चार को तो किसी तरह बचा लिया पर बच्ची गहरे पानी के नीचे बैठ गई। मृतक बलिया जिले के गंगौली गांव निवासी श्याम सुंदर बीन की पुत्री प्रिया कुमारी 10 वर्ष बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि बलिया जिले के ठेकहां निवासी मोहन बिन के पुत्र कर्ण बिन की शादी शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बच्ची इसी शादी में शामिल होने अपनी माता के साथ ठेकहां आई थी। शनिवार को लगभग एक दर्जन परिजनों संग दूल्हा कर्ण बिन चौठारी की रस्म के लिए मांझी के राम घाट पहुंचा था। बच्ची के डूबने के बाद चौथारी की रस्म के उल्लास में ढोल बजाकर नाचते गाते राम घाट पहुंची महिलाओं का सारा उत्साह अचानक काफूर हो गया। महिलाओं के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। देर शाम तक मांझी थाना पुलिस की मौजूदगी में शव की खोजबीन जारी थी पर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।