Garbage Collection Stalled in Taraiya Panchayats Amid Police Arrests and Power Theft Cases तरैया की कई पंचायतों में कचरा उठाव कार्य बंद , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGarbage Collection Stalled in Taraiya Panchayats Amid Police Arrests and Power Theft Cases

तरैया की कई पंचायतों में कचरा उठाव कार्य बंद

पैनल के लिए पंचायतों में विभिन्न कारणों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। दो पंचायतों डुमरी व पचड़ौर में कचरा उठाव कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। कचरा उठाव के लिए एक ई रिक्शा एवं दो कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 13 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
तरैया की कई पंचायतों में कचरा उठाव कार्य बंद

तरैया। प्रखंड की अधिकतर पंचायतों में कचरा उठाव कार्य कई महीनों से बंद पड़ा है। पंचायत के डेवढ़ी,सरेया रत्नाकर, भगवातपुर, चैनपुर, तरैया , पोखरेरा , चंचलिया,डुमरी, पचरौड़ सहित कई पंचायतों में विभिन्न कारणों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। दो पंचायतों डुमरी व पचड़ौर में कचरा उठाव कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। कचरा उठाव के लिए एक ई रिक्शा एवं दो कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है पर इन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है। अधिकतर पंचायतों में कचरा उठाव ठेला खराब हो गया है। प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक रीना कुमारी ने बताया कि शीघ्र कचरा उठाव शुरू किया जायेगा। हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तरैया। थाना क्षेत्र के परौना गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी सोनू कुमार को पुलिस ने पकड़ा। उक्त शराबी व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकयत दर्ज कर जुर्माना के लिए भेज दिया गया है। चोरी से बिजली जलाने को ले प्राथमिकी दर्ज तरैया। तरैया विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने टीम गठित कर रसीदपुर में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने को ले विश्वजीत महतो पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।उक्त आरोपित व्यक्ति पर 37098 रूपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पौष्टिक चावल का डीलरों ने किया प्रचार प्रसार तरैया । प्रखंड के खराटी ,चैनपुर खराटी गांव में डीलर रणधीर सिंह एवं गलिमापुर में डीलर मिस्टर अली ने शिविर लगाकर जनवितरण प्रणाली के दुकान में आये आयरनयुक्त चावल के बारे में लोगो को बताया। वहीं आयरनयुक्त चावल का प्रयोग करने की उपभोक्ताओं से अपील की है। स्कॉर्पियो से बाइक में धक्का लगने से महिला घायल,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में एसएच 104 मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो गाड़ी से बाइक में धक्का लगने से एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है। उक्त घायल महिला पट्टी पचरौर निवासी रिंकू देवी ने स्थानीय थाने में उक्त गाड़ी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।