Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGang Rape Incident in Chapra Main Accused Arrested Manhunt for Others

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से गैंगरेप, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पेज वन के लिए प्रस्तावित शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी एक छात्रा के साथ गुरुवार को चार युवकों ने एक कॉलेज परिसर में दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 16 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

आरोपित पीड़िता के इंस्टाग्राम पर है मित्र शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित छात्रा भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी एसएफएल की टीम कर रही जांच पड़ताल फोटो 25 - सदर अस्पताल में इलाज कराने गैंगरेप के गिरफ्तार आरोपी को लेकर पहुंची पुलिस छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी एक छात्रा के साथ गुरुवार को चार युवकों ने एक कॉलेज परिसर में दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने भगवान बाजार थाने में एफआई आर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि छात्रा इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा दे कर छपरा लौट रही थी। ब्रह्मपुर पुल के पास घर आने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़ी थी तभी ऋषि कुमार नामक आरोपित युवक बाइक से आ पहुंचा और जबरन बैठा कर उसे पीएन कॉलेज छपरा लाया। उसके बाद अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और सभी ने साथ मिलकर उसके साथ गैंग रेप किया। पीड़ित छात्रा ने कहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर बैठा कर नगर थाना चौक के पास ले जाकर उसे छोड़ दिया गया। उसके बाद पैदल अपने घर वापस आयी। मुख्य आरोपित से छात्रा इंस्ट्राग्राम पर जुड़ी थी। उसके माध्यम से ही दोनों का परिचय था। उधर भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने सूचना मिलते पर अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेमारी कर इस कांड के मुख्य अभियुक्त ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस कांड में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर शहर में छापेमारी चल रही हैl महिला पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित छात्रा की छपरा सदर अस्पताल में गुरुवार को मेडिकल जांच करायी l पकड़े जाने पर आरोपित मुख्य अभियुक्त की पिटाई की गई जिसका छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज हुआ l एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम छापेमारी कर रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगीl उधर घटना की जांच करने हेडक्वार्टर डीएसपी बसंती टुडू भी पहुंचीं। एसएफएल की टीम भी पहुंचकर जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें