Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGang Attack on Snack Seller CCTV Footage Under Review in Khaira

बाइक सवार दो अपराधियों ने भूंजा दुकानदार को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

खैरा थाना क्षेत्र के गढ़देवी स्थान पटेढ़ा में भूंजा दुकानदार संतोष कुमार साह पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। संतोष को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 28 Oct 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

खैरा थानाक्षेत्र के गढ़देवी स्थान पटेढ़ा के समीप वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही खैरा पुलिस पेज तीन की सेकेंड लीड फोटो- 2 - खैरा के पटेढा में भूंजा दुकानदार को गोली लगने के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती के समय रोते परिजन नगरा/ छपरा,एसं/ हसं। खैरा थाना क्षेत्र के गढ़देवी स्थान पटेढा के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने शौच कर लौट रहे भूंजा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान पटेढा गांव निवासी स्व देवानंद साह के पुत्र 35 वर्षीय संतोष कुमार साह के रूप में की गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार साह सुबह शौच के बाद घर की ओर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछे से उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही संतोष सड़क किनारे बालू पर गिर गए। हमलावर पटेढा चौक होते हुए मढ़ौरा की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पीड़ित को उठाया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के रामपुर कला में भर्ती कराया। ं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार पंडित ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। छपरा से घायल को पटना रेफर कर दिया गया। अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलायी और दहशत फैलाते घटना को अंजाम देकर मढ़ौरा की ओर भागने में सफल रहे। युवक की पीठ में गोली लगी है। सदर अस्पताल में डॉक्टर के परामर्श पर एक्स-रे कराया गया। रंगदारी न देने के कारण हमले का आरोप घायल संतोष की मां ने एक स्थानीय व्यक्ति पर रंगदारी न देने के कारण उनके बेटे पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति पहले भी रंगदारी की मांग कर चुका था और संतोष के मना करने पर धमकी दी थी। हालांकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि संतोष की भूंजा की दुकान पर एक व्यक्ति से तू-तू मैं-मैं हुई थी,जिसके बाद यह घटना हुई। सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही पुलिस घटना के संबंध में खैरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष छत्तीस प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की प्रत्येक बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है फिलहाल घायल व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत है और खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की हर बिंदु से जोड़कर तहकीकात कर रही है। पुलिस अभी इस की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कर रही है और क्षेत्र के चौक चौराहों के विभिन्न दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाल रही है। बताते चलें कि समाचार प्रेषण तक घायल का फर्द बयान नहीं आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें