छपरा: गल्ला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बाजार बंद
बिहार के सारण जिले में एक गल्ला व्यवसायी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस वारदात को बुधवार देर रात अंजाम दिया। गल्ला व्यवसायी की पहचान शिवनाथ गुप्ता के रूप में की गई...
बिहार के सारण जिले में एक गल्ला व्यवसायी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस वारदात को बुधवार देर रात अंजाम दिया। गल्ला व्यवसायी की पहचान शिवनाथ गुप्ता के रूप में की गई है। ये घटना बनियारपुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये। उस वक्त गल्ला व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर रहा था। अपराधी उसके दुकान में घुस गए। फिर गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां व्यवसायी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन फानन में घायल व्यवसायी को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही व्यवसायी की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुकान के अंदर रुपये फैले हुए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी लूट की नियत से वहां आए थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने गल्ला व्यवसायी को गोली मार दी। घटना के बाद पूरा बाजार बंद है। व्यवसायियों में घटना को लेकर आक्रोश है। पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है। व्यवसायी की मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुड़ा हाल बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।