Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFree Medical Camp Organized by Former Minister Jitendra Rai in Madhoura to Raise Health Awareness

ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य के प्रति रहना चाहिए जागरूक : पूर्वमंत्री

मढौरा में पूर्व मंत्री जितेंद्र राय द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को बीमारी छुपाने के बजाय तुरंत इलाज कराने की सलाह दी। शिविर में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 15 Jan 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on

मढ़ौरा। एक संवाददाता पूर्वमंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति उतना जागरूक नहीं रहते हैं। जिस कारण उन्हें कभी-कभी साधारण बीमारियों के कारण भी अधिक परेशान होना पड़ता है। स्थानीय आटा पोखरा पर बुधवार को आयोजित एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्वमंत्री जितेंद्र राय एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर में मौजूद सभी ग्रामीण महिला और पुरुषों को बीमारियों को छुपाने और इलाज को टालने के बजाय जितना जल्दी हो सके इलाज कराना चाहिए। उन्होंने ने शुरुआती दौर में किसी भी बीमारी को ठीक करना आसान होता है जबकि यही बीमारी जब विकराल रूप धारण कर लेती है तो वैसे में उसका इलाज मुश्किल होने लगता है । इस मौके पर सदर अस्पताल छपरा के उपाधीक्षक ने कहा कि मुफ्त चिकित्सा शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब कमजोर और असहाय लोगों को काफी मदद मिलती है और यह कार्य एक पुनीत कार्य है। डॉ सतीश कुमार, डॉ रंजीत शर्मा, डॉक्टर चुनचुन कुमारी, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ डीके शर्मा के अलावा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की पूरी चिकित्सा टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री के अलावा मुन्ना ठाकुर,मितेन्द्र यादव, कुणाल सोनी,राकेश राय,सतन राय,शिववदन सिंह,लालबाबू सिंह, शिवनाथ सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुसाफिर सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मनिंद्र सिंह ने किया। ,,,,,,,,,,,,, मसहा ने असोइया को हराकर खिताब जीता मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय अवारी के सेमरहिया खेल मैदान में असोइया और मासाहा के बीच खेले गए अंबेडकर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में मसाहा ने असोइया को हराकर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असोइया की टीम ने निर्धारित ओवरों में कुल 83 रन बना सकी। जिसके जवाब में खेलने उतरी मांसाहा की टीम ने दो विकेट खोकर निर्धारित ओवर के अंदर लक्ष्य को हासिल कर इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया। इससे पहले इस खेल का शुभारंभ स्थानीय विधायक व पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय ने बल्लेबाजी कर किया और दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बाद में इस मैदान पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर पूर्वमंत्री जितेंद्र राय के अलावा मुन्ना ठाकुर, काशी राय, हरेश पासवान, राजन सिंह, परमात्मा जाटव सहित अन्य कई गण्यमन लोग मौजूद थे। परसौना में पुरुष व महिला दंगल प्रतियोगिता परसा,एक संवाददाता। परसा के परसौना स्थित गंडक नदी तट स्थित कारखाने पर हर साल की तरह मकर संक्रांति के अगले दिन बुधवार की शाम को महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग दंगल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई।महिला वर्ग की कुश्ती में पटना व राजस्थान तथा दूसरी प्रतियोगिता समस्तीपुर व प्रयागराज(यूपी)के बीच खेला गया। में महिला वर्ग में समस्तीपुर की पहलवान कविता कुमारी तथा व पटना की पहलवान पूनम कुमारी ने जीत दर्ज की।वहीं पुरुष वर्ग के तीन दंगल में गोरखपुर(यूपी)के पहलवान विजयी रहे। दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि मढौरा विधायक सह पूर्व मंत्री जितेंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय विधायक छोटेलाल राय,मांझी विधायक सत्येंद्र यादव बैकुंठपुर विधायक,बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों को आयोजकों की टीम ने पगड़ी देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।वक्ताओं ने सेहत व स्वास्थ्य की समुचित देखभाल तथा आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने के लिए खेल पर विशेष बल देने व युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने पर बल दिया।स्थानीय मुखिया सरीता देवी प्रतिनिधि अमित साह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साह,आयोजकों की टीम में नंदन यादव,रिक्की यादव,बच्चा यादव,दिवाकर प्रसाद,अमित कुमार आजाद,मधुकर यादव,मुन्ना यादव सहित कई ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें