Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFree Health Camp Organized by RJD in Khanpur for Underprivileged

राजद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

राजद द्वारा खानपुर में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और मुफ्त दवाएं दी गईं। प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने कहा कि पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 27 Dec 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर। राजद द्वारा शुक्रवार को खानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने किया।उन्होंने कहा कि पूरे परसा विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि गरीब तबके के लोगों की बीमारियों का समुचित इलाज हो सके।डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य जांच की। इस अवसर पर ललन कुमार कानन,सुनील राय,रियाजुल हक,भोला पासवान,सुनील कुमार सिंह,राजन कुमार,मनोज कुमार राय,धर्मेंद्र कुमार राय आदि मौजूद थे। दौड़ प्रतियोगिता में पीयूष, मयंक व हिमांशु अव्वल फोटो- 9- तरैया रामकोला गांव स्थित शिव एकेडमी में स्लो साइकिल दौड़ में शामिल बच्चे तरैया , एक संवाददाता। प्रखंड के तरैया रामकोला गांव स्थित शिव एकेडमी स्कूल परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दौड़ सीनियर छात्रों में प्रथम पीयूष मयंक,दूसरे स्थान पर प्रियांशु यादव, तीसरे स्थान पर हिमांशु यादव विजयी घोषित हुए। जूनियर छात्रों में प्रथम स्थान पर हिमांशु कुमार,दूसरे स्थान पर रामपाल यादव,एवं तीसरे स्थान पर रौशन कुमार विजयी घोषित हुए। ललित सदन टीम एवं फरीदन सदन टीम के बीच कबड्डी खेल प्रतियोगिता में ललित सदन जीता। खो खो खेल प्रतियोगिता पीतांबरी सदन टीम एवं नील सदन टीम के बीच हुआ। पीतांबरी सदन टीम जीता। स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम समीक्षा कुमारी,दूसरे चरण पर शिल्पी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर मोबिन अख्तर एवं चौथे स्थान पर उमंग प्रताप विजयी घोषित हुए। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह व अमित कुमार सिंह उर्फ हीरो सिंह ने साइकिल देकर पुरस्कृत किया। शेष विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें