Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFraudulent Land Sale 23 Lakh Rupees Embezzled in Dighwara Case

जमीन की धोखाधड़ी कर 23 लाख गबन की प्राथमिकी

दिघवारा में एक व्यक्ति ने दूसरे की विवादित जमीन को अपना बताकर 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। प्राथमिकी में तीन लोगों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने ऑनलाइन भुगतान लेकर जमीन बेची। राशि लौटाने के वादे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
जमीन की धोखाधड़ी कर 23 लाख गबन की प्राथमिकी

दिघवारा निसं। दूसरे की जमीन को अपना दिखाकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 23 लाख रुपए गबन कर लिए जाने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी अवतारनगर थाना क्षेत्र के बोधाछपरा गांव निवासी विशाल कुमार सिंह के बयान पर हुई है। दर्ज प्राथमिकी में श्री सिंह ने बताया कि मानूपुर के दो और मीरपुर भुआल के एक व्यक्ति समेत कुल तीन लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में बताया है कि नामजद अभियुक्तों ने 2023 में जमीन की बिक्री के नाम पर उससे 23 लाख रुपए लिए थे। राशि का भुगतान ऑनलाइन व बैंक खाते के तहत किया गया था। बाद में पता चला कि जिस जमीन की बिक्री की बात चल रही थी, वह विवादित जमीन थी। ऐसी स्थिति में जब राशि को वापस लौटाने की बात कही गई तो नामजद लोगों द्वारा टालमटोल किया जाने लगा और बाद मे जो चेक दिया गया वह बैंक में बाउंस हो गया।इसी बीच बीते 9 जनवरी को इस संबंध में एसपी को लिखित आवेदन दिया गया था।बाद में जमीन बिक्री के नाम पर उक्त ली गई राशि को जल्द ही वापस लौटने का आश्वासन दिया गया और जब 14 फरवरी को राशि वापस लौटने की बात की गई तो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी दी गई।प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। दिव्यांग को ट्राईसाईकिल प्रदान की गयी अमनौर । सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर दिव्यांग को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया । म॔डल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह टिंकू ने ढोरलाही कैथल के तारकेश्वर महतो को ट्राईसाइकिल दिया । सांसद राजीव प्रताप रूडी के सहयोग से ट्राई साइकिल पाकर दिब्यांग तारकेश्वर खुशी का इजहार किया। युवा मोर्चा अध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष आलोक रंजन चंद्रवंशी, धीरज कुमार व राहुल कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें