Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFraudster Swaps Teacher s ATM Card Withdraws 80 000 in Khaira

शिक्षक का एटीएम कार्ड बदल कर 80 हजार उड़ाये

नगरा के खैरा बाजार में एक शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने 80,000 रुपए निकाल लिए। शिक्षक महावीर राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय एक व्यक्ति ने कार्ड डालने के बाद पिन जानकर धोखे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 Oct 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित एसबीआई एटीएम में शिक्षक का कार्ड बदल कर जालसाज ने धोखे से 80 हजार की राशि की निकासी कर ली। उक्त शिक्षक महावीर राय मढ़ौरा मिडिल स्कूल में पदस्थापित हैं। इस घटना की लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है। आवेदन में कहा गया है कि पीड़ित जलालपुर थाना के शंकरडीह गांव के निवासी हैं। वे खैरा एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गए थे उन्होंने जब एटीएम में अपना कार्ड डाला तब उनके पीछे खड़ा एक व्यक्ति जल्द पिन डाल कर पैसा निकासी करने का दबाव देने लगा। इसी दौरान धोखे से उसने एटीएम कार्ड बदल दिया तथा पिन की जानकारी भी प्राप्त कर ली। प्रभारी थानाध्यक्ष छतीश प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अंग्रेजी शराब के साथ ऑटो जब्त,चालक पकड़ाया दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चमरहियां गांव के समीप अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जब्त कर लिया। मौका देखकर ऑटो चालक ने भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार ऑटो चालक मांझी थाना क्षेत्र के अलियासपुर गांव निवासी चंद्रभूषण पांडेय बताया जाता है। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि चालक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक दाउदपुर स्टेशन से धंधेबाज के बताये पते पर शराब पहुंचाने जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें