छपरा: सड़क हादसों में चौकीदार समेत चार की मौत
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में चौकीदार समेत चार लोगों की मौत हो गयी। जनता बाजार-पैगंबरपुर मुख्य सड़क पर सिरिस्तापुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में...
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में चौकीदार समेत चार लोगों की मौत हो गयी। जनता बाजार-पैगंबरपुर मुख्य सड़क पर सिरिस्तापुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चौकीदार की मौत हो गयी। एक अन्य चौकीदार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक चौकीदार दयालपुर पंचायत के जलालपुर गांव का जयलाल राय(35) है। जख्मी चौकीदार ताजपुर का संतोष पासवान है।
मंगलवार की शाम दोनों जनता बाजार थाना से ड्यूटी के लिये क्षेत्र में निकले थे। वे थाने से महज एक किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों चौकीदारों को उठाया व सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने चौकीदार जयलाल राय को मृत घोषित कर दिया। डीएम के आदेश पर मृत चौकीदार का पोस्टमार्टम देर रात हुआ। बुधवार की सुबह प्रभारी सीओ सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार व जनता बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत चौकीदार को श्रद्धांजलि दी। प्रभारी सीओ ने सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को देने की बात कही।
पिकअप से कुचलकर किसान की मौत
तरैया के एसएच 104 पर तरैया-रामबाग के समीप एक पिकअप से कुचलकर किसान की मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक तरैया निवासी 35 वर्षीय पप्पू सिंह बताया गया है। घायल किसान तरैया निवासी सरयुग सिंह का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है। इधर मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि पप्पू रामबाग में गेहूं की फसल देखने के लिए जा रहे थे कि तेजगति से एक पिकअप ने रौंद दिया। शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना पाकर जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह पहंुचे और घायल व्यक्ति को ले जाकर पीएमसीएच में भर्ती कराया।
पानापुर में बाइक सवार युवक की मौत
पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृत युवक खजूरी गांव का 30 वर्षीय अशोक राय बताया जाता है। मंगलवार की शाम अशोक राय धेनुकी बाजार पर दूध लेकर वापस आ रहा था कि खजूरी चंवर में नीलगाय को बचाने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी। घटना की जानकारी होते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व घायल अशोक को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर होली की खुशी का माहौल गम में बदल गया। अशोक की दो साल पहले शादी हुई। उसे एक पुत्री है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।
दिघवारा में बाइक के धक्के से युवक की मौत
छपरा-पटना मुख्य मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के अंबेदकर चौक पर बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर दिघवारा गांव निवासी राजेश्वर ठाकुर का पुत्र रंधीर कुमार ठाकुर बताया जाता है। दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि दोनों युवक सड़क पर जा रहे थे। तभी बाइक सवार एक युवक ने दोनों को धक्का मार दिया। दोनों घायल युवकों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया। बाद में रंधीर को रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। रंधीर की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। दो सप्ताह पूर्व ही रंंधीर के घर बेटी का जन्म हुआ था। अबोध बच्ची के सिर से पिता का साया उठ जाने पर हर कोई दुखी था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया। हादसे को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।