इसुआपुर सड़क दुर्घटना में चार घायल, दो रेफर
पैनल की खबरें र्मिला देवी, अभिषेक कुमार व काजल कुमारी इसुआपुर बाजार से छठ का खरीदारी करने के बाद टेंपो से अपने घर लौवां लौट रहे थे। वे अचितपुर एस एच 90 पर विपरीत दिशा से रहे स्कॉर्पियो की चपेट में आ...
इसुआपुर। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लौवां गांव की उर्मिला देवी, अभिषेक कुमार व काजल कुमारी इसुआपुर बाजार से छठ का खरीदारी करने के बाद टेंपो से अपने घर लौवां लौट रहे थे। वे अचितपुर एस एच 90 पर विपरीत दिशा से रहे स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए, जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना पिपरिया बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से प्रकाश साह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद काजल कुमारी व प्रकाश साह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मारपीट मामले में पीड़ित ने दर्ज कराई थाने में प्राथमिकी दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार टोला गांव निवासी रणवीर सिंह ने स्थानीय थाने में मारपीट के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में रणवीर सिंह ने कहा है कि एक नवंबर की शाम को दाउदपुर थाने के समीप स्थित लाइब्रेरी बंद होने के बाद वे और विकास कुमार सिंह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी भरवलिया एवं हर्षपुरा के एक दर्जन लोगों ने रास्ते में हमें घेर लिया और पॉकेट से पांच हजार रुपये नकद तथा गले से सोने की चेन निकाल लिया तथा विरोध करने पर हमारे साथ मारपीट की और गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। उन लोगों ने बाइक भी ले जाने का प्रयास किया मगर वह स्टार्ट नही हुई। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच- पड़ताल कर रही है। पैक्स चुनाव में नामांकन के लिये बनेगा चार काउंटर तरैया। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के लिये चार काउंटर बनेगा। अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए एक काउंटर एवं सदस्य पदों के नामांकन के लिए तीन काउंटर बनेंगे। इस सम्बंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभु विवेक ने बताया कि अध्यक्ष पद का नामांकन बीडीओ विभु विवेक एवं सदस्य पद के लिए काउंटर नंबर एक पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन ,दूसरे काउंटर पर पीओ वजीउल्लाह व तीसरे काउंटर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी काजल तिवारी नामांकन करेंगे । नामांकन 11- 13 नवंबर तक चलेगा। समकालीन अभियान में एक गिरफ्तार तरैया । स्थानीय थाना पुलिस टीम ने समकालीन अभियान के तहत नारायणपुर गांव में छापेमारी कर बीरेंद्र राय को गिरफ्तार कर कोट में पेशी के लिए छपरा भेज दिया है। उक्त व्यक्ति कई महीनो से फरार चल रहा था। परसा पुलिस ने दो को भेजा जेल परसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचलख नारा धोभी टोला से शराब बिक्री के मामले में नामजद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजा गया धंधेबाज पचलख निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ चेगर सिंह बताया गया है। वहीं शराब के नशे में धूत मिर्जापुर के विकास कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।