सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार घायल, एक रेफर
मशरक। एक संवाददाता मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर पचखंडा राजापुर गांव में स्कार्पियो-बाइक की टक्कर में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी

मशरक। एक संवाददाता मशरक में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । गंभीर रूप से जख्मी एक शख्स को छपरा रेफर किया गया । मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर पचखंडा राजापुर गांव में स्कार्पियो-बाइक की टक्कर में एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को 112 पुलिस ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुचाया जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशरी गांव के अच्छेलाल महतो के पुत्र शैलेश कुमार महतो 25 के रूप में हुई है। वहीं मशरक-डुमरसन मुख्य पथ पर बंगरा के पास दो बाइक की टक्कर में दो घायल हो गया। वही साइकिल से गिर एक महिला घायल हो गई। इसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।