Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFour Criminals Arrested for Robbery in Chapra - Courier Company Employees Targeted

कूरियर कम्पनी व राहगीरों से लूटपाट गिरोह के चार लुटेरे धराये

छपरा में मुफस्सिल और गड़खा थाना पुलिस ने कूरियर कंपनी के कर्मचारियों और राहगीरों से लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूट की बाइक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
कूरियर कम्पनी व राहगीरों से लूटपाट  गिरोह के चार लुटेरे धराये

छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाना व गड़खा थाना क्षेत्र पुलिस ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी व राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर कई कांडों का खुलासा किया है। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने एसआईटी टीम का गठन किया था। मुफस्सिल थाना पुलिस और टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि टेक्निकल टीम भी लगातार काम कर रही थी और इन अपराधियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। पकड़े गए अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की बाइक व मोबाइल के साथ देसी कट्टा, चाकू भी पुलिस ने जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी पुलिस पता कर रही है। यह सभी संगठित होकर अपराध को अंजाम देते हैं। एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन चाकू इन लोगों के पास से मिला है। गिरफ्तार अपराधियों के मामले में मुफस्सिल थाने में नए कानून के तहत आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इन सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अपराधी रवि कुमार और बिट्टू कुमार के खिलाफ टाउन थाना और डोरीगंज थाने में मामला पहले से दर्ज है ।ग्रामीण एसपी ने बताया कि टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विशाल आनंद, गड़खा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। कहां के रहने वाले है पकड़े गए अपराधी रविकुमार, पिता मनोज कुमार साह, जमुना मुसेहरी मुफ्फसिल, बिट्टू कुमार, साकिन जमुना मुसेहरी पंकज कुमार, एकमा हंसराजपुर थाना एकमा ,प्रियांशु कुमार, पिता- रामाधार शर्मा, रामकोलवा, थाना मुफ्फसिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें