परसा में पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड तेरह में 15वीं वित्त योजना के तहत 850 फीट लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। चेयरमैन ऐशा खातून और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आमोद शर्मा ने पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की।...
परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत वार्ड तेरह स्थित सैदपुर में 15वीं वित्त योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया। करीब 850 फीट लंबी पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर चेयरमैन ऐशा खातून व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आमोद शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व पूजा अर्चना कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आमोद शर्मा ने बताया कि करीब 14 लाख की लागत से बनाए जाने वाले सड़क निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने निर्धारित समय के अंदर इस सड़क के निर्माण पूरा किए जाने की बातें कहीं।वर्षों से सड़क निर्माण कार्य से वंचित सड़क के निर्माण हो जाने से उस रास्ते से होकर आने जाने वाले स्थानीय व अन्य लोगोँ को काफी सहूलियत होगी और बरसात के दिनों में परेशानियों से अब नहीं जूझना पड़ेगा। इस दौरान स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत चौबे, रघुनाथ सिंह,शशांक कुमार,लाल बाबू शर्मा सहित कई वार्ड पार्षद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।