शहर के तीन केंद्रों पर होगी फौकानिया व मौलवी की परीक्षा
छपरा में 20 से 25 जनवरी के बीच फौकानिया और मौलवी परीक्षा का आयोजन होगा। फौकानिया के लिए 1075 और मौलवी के लिए 618 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं और इसे शांतिपूर्ण और...
20 से 25 जनवरी के बीच आयोजित होगी परीक्षा फौकानिया में 1075 एवं मौलवी में 618 परीक्षार्थी भाग लेंगे छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 के सफल संचालन को ले तैयारी अंतिम चरण में है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। कहा गया है कि फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा दिनांक 20 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए राजपूत प्लस टू स्कूल छपरा, जिला स्कूल, मालखाना चौक, छपरा एवं राजेंद्र कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पाली में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 8: 45 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:45 से 5:00 बजे तक की होगी। जिसमें फौकानिया के लिए 1075 एवं मौलवी के लिए 618 परीक्षार्थी भाग लेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने के लिये आदेशित किया गया है।परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिये स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनयुक्ति स्थल पर पहुंच कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे।परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लोय नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल कार्यालय सदर छपरा के परिसर में किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152 2424 44 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दिन प्रातः 7:00 बजे से 5:30 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा। -- बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नामांकन शुरू जिला स्कूल परिसर में कंप्यूटर केंद्र सोसायटी होता है संचालित 31 जनवरी तक होगा केंद्र में नामांकन नामांकन फीस महज 1150 रुपया है छपरा । नगर प्रतिनिधि शहर के जिला स्कूल स्थित कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र - छात्राएं 31 जनवरी तक कार्यालय अवधि साढ़ें नौ बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराह्न के बीच नामांकन करा सकते हैं।डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। जिला स्कूल के कैंपस में स्थित केंद्र में छह माह का प्रारंमिक कम्प्यूटर शिक्षा एवं सूचना तकनीकी के कोर्स का नामांकन होना हैं। कुल 140 छात्र-छात्राओं का नामांकन पहले आयें पहले पायें के तर्ज पर होना है।नामांकन के समय इच्छुक योग्य छात्र -छात्राओं को अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाण्ति छायाप्रति, पहचान पत्र, तीन रंगीन पासमोर्ट-साईज का फोटोग्राफ्स लाना अनिवार्य होगा। शुल्क के रूप में 1150 रूपया देय होगा। शुल्क के रूप में 1150 रूपये का बैंक ड्राफ्ट जिला कंप्यूटर केंद्र सोसायटी के नाम से देय होगा।मालूम हो कि यह संस्थान राज्य सरकार के स्तर पर संचालित होता है। इस संस्थान से कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी और निजी क्षेत्र में जॉब मिलने में आसानी होती है।इस संस्थान से कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थी निजी क्षेत्र और सरकारी संस्थानों में उच्च पद पर कार्यरत हैं। मामूली फीस में संस्थान कंप्यूटर की प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराता है। संस्थान क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराता है। अनुशासन के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।