Hindi NewsBihar NewsChapra NewsForensic Team Investigates Gang Rape Case in Bihar Key Arrests Made

गैंगरेप मामले में आरोपितों के कपड़े किये गए जब्त

फॉरेंसिक लैब टीम ने बिहार के छपरा में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना की जांच शुरू की। पीड़िता के कपड़े जब्त कर मुजफ्फरपुर भेजे गए। मुख्य आरोपी ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 17 Jan 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on

फॉरेंसिक लैब टीम ने की जांच फॉरेंसिक लैब की टीम जब्त कपड़े को मुजफ्फरपुर भेजेगी पीड़ित छात्रा से घटना के बारे में पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी ने ली जानकारी फरार अभियुक्त के घरों की संपत्ति भी होगी कुर्क फोटो 8 - घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करती एफएसएल की टीम पेज तीन की लीड छपरा हमारे संवाददाता। छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में फॉरेंसिक लैब टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुक्रवार को जांच की। फॉरेंसिक लैब की विशेषज्ञ रतना व कांड के जांच पदाधिकारी ने दोनों के कपड़े को जब्त कर फॉरेंसिक लैब मुजफ्फरपुर में जांच के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक जांच की गयी। एसपी डॉ कुमार आशीष ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ पीड़ित छात्रा से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली । वहीं गिरफ्तार युवक से भी पूछताछ की गई। फॉरेंसिक टीम के साथ भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व अन्य महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पीड़िता का बयान कोर्ट में भी दर्ज कराया जायेगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। मालूम हो कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास ऑटो पकड़ने के लिए खड़ी एक छात्रा के साथ गुरुवार को कुछ युवकों ने मिलकर पीएन सिंह कॉलेज की तरफ ले जाकर गैंगरेप किया। भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि मैं बनियापुर परीक्षा देने गई थी। बनियापुर से छपरा आ रही थी तभी अचानक ऋषि कुमार आए व जबरन बाइक पर बैठा कर पीएन सिंह कॉलेज के अंदर ले गये और उसके बाद अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर बारी-बारी से दुष्कर्म कियाl। इस मामले के मुख्य आरोपित ऋषि कुमार को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह को भी कबूल किया है। उधर भगवान बाजार थाना पुलिस की टीम ने लगातार इस कांड में नामजद अभियुक्त जो फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि फरार अभियुक्त के घरों की संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से इन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाने का पुलिस कार्य करेगी। मालूम होगी इस गैंग रेप में चार युवक शामिल थे। इनमें मुख्य आरोपित पीड़िता का इंस्टाग्राम फ्रेंड था और उस पर ही दोनों के बीच परिचय बढ़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें