एकमा में पेट्रोल पंप पर फायरिंग

छपरा-सिवान एनएच के किनारे एकमा बिजली ग्रीड स्टेशन के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंम्प पर मंगलवार को बाइक सवार अपरिधियों ने फायरिंंग की। बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की गोली सेल्स मैन का पैर...

Auto Published Tue, 30 May 2017 09:23 PM
share Share

छपरा-सिवान एनएच के किनारे एकमा बिजली ग्रीड स्टेशन के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंम्प पर मंगलवार को बाइक सवार अपरिधियों ने फायरिंंग की। बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की गोली सेल्स मैन का पैर छूते हुए निकल गयी। संयोग रहा कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के पीछे अपरिधियों की मंशा लूटपाट की थी या कुछ और, यह अभी स्पष्ट नही हो सका है। दोपहर के बाद अभी-अभी बारिश बंद हुयी थी। पम्प पर कोई ग्राहक नहीं था। पीले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो लोग पम्प पर पहुंचे। उन्होंने पंप के ऑफिस के बाहर खड़े सेल्समैन रविंद्र सिंह को ऑफिस में अंदर जाने का इशारा किया। सेल्समैन को शंका हुयी तो वह हाथ से नहीं का इशारा करते हुए दूसरी तरफ जाने लगा। इसी दौरन बाइक पर पीछे बैठे एक अपराधी ने पिस्टल निकली और गोली फायर कर दी। फायरिंग कर अपराधी गाली देते हुए चले गये। फिर सेल्समैन ने शोर मचाया तो अन्य स्टॉफ व आसपास के लोग आ गये। पंप मैनेजर रामेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी गयी है। वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जांचोपरांत ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें