परसा के बिशनपुर में अगलगी में कई सामान जलकर राख
पेज तीन पर चार माह की बछिया व एक बकरी भी पूरी तरह झुलस कर मर गई। एक दुधारू गाय भी झुलसकर जख्मी है। उक्त घर बिशनपुर निवासी जालंधर राम की बताई गई है। परिजनों ने बताया कि घटना गुरुवार की देर रात करीब...
परसा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिशनपुर में एक फूसनुमा मकान में आग लगने से घर में रखे बर्तन,कपड़े,कागजात,चौकी जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में जालंधर राम की एक चार माह की बछिया व एक बकरी भी पूरी तरह झुलस कर मर गई। एक दुधारू गाय भी झुलसकर जख्मी है। उक्त घर बिशनपुर निवासी जालंधर राम की बताई गई है। परिजनों ने बताया कि घटना गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे उस दौरान हुई जब सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे। तभी अचानक घर से निकली चिंगारी ने धीरे-धीरे पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के बगल में गेहूं रखी गई एक भूसावल भी जलकर राख हुई। शोर मचाने के बाद कुछ लोग पास से पहुंचे तब पंपिंग सेट के सहारे ग्रामीणों के प्रयास से आग को काबू में लाने का प्रयास किया गया। इससे पहले घर में रखे कपड़े, बिछावन, बक्सा,अनाज,मवेशी सहित कई अन्य सामान जलकर राख हुए। घटना की सूचना पर अंचल से आए कर्मी व स्थानीय पुलिस ने पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं पशुपालन पदाधिकारी डॉ अदिति भी घटना स्थल पहुंचीं झुलसी दुधारू गाय का उपचार किया। वहीं झुलसकर मृत हुए दो पशुओं के मुआवजा के लिए प्रक्रिया पूरी होने पर पशुपालक को लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।