नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगी आग, लाखों के सामान का नुकसान
बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका फीडर रोड में शुक्रवार को रात एक बजे के करीब एक नवनिर्मित बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गयी। इससे लाखों रुपये के सामान सहित मार्केट...
मशरक, एक संवाददाता। मशरक स्टेशन फीडर रोड में शुक्रवार को रात एक बजे के करीब एक नवनिर्मित बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गयी। इससे लाखों रुपये के सामान सहित मार्केट कॉम्प्लेक्स का आउट लुक जलकर राख हो गया। अगलगी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा मशरक, पानापुर,मढौरा व तरैया से अग्निशामक वाहन बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मार्केट के मालिक मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी अमृत उपाध्याय उर्फ जीमी उपाध्याय के मुताबिक चार तल वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स की लागत लगभग 4 करोड़ के करीब है। इसका गृह प्रवेश अगामी 3 फरवरी को तय है। स्थानीय लोगों की मानें तो आग बुझाने में थोड़ा भी विलंब होता तो दर्जनों दुकान व घर आग की चपेट में आ जाते। आग की लपट में दूसरे तल की काया ब्यूटी पार्लर में रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। रिया ज्वेलर्स, लवकुश रेडिमेड सहित आधा दर्जन दुकानों तक आग की चपेट में पहुंचती तब तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बिजली मिस्त्री की मानें तो पूरे मार्केट कॉम्प्लेक्स का एमसीवी,आरसीसीबी स्विच सही है। ऐसे में बिजली के शार्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर मशरक के सबसे बेहतर मार्केट कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर फैलते ही देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।