मढ़ौरा मशरूम प्लांट में शार्ट सर्किट से लगी आग
राख हो गई। प्लांट के मालिक उपेंद्र सिह ने बताया कि आग में प्लांट के अंदर मशीन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी विकराल हो गईं कि आसपास के पेड़ पौधे भी उसकी चपेट में...
मढ़ौरा। एक संवाददाता
स्थानीय गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवां स्थित मशरूम प्लान्ट में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण करीब 10 लाख की समाप्ति जलकर राख हो गई। प्लांट के मालिक उपेंद्र सिह ने बताया कि आग में प्लांट के अंदर मशीन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी विकराल हो गईं कि आसपास के पेड़ पौधे भी उसकी चपेट में आने लगे। यह देख इस अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जबतक मढ़ौरा से घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुचती तबतक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। प्लांट संचालक के अनुसार लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस कारण किसी सभी लोग बेबस हो गए। सूचना पाकर पहुंची गौरा पुलिस ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और जरूरी कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।