फुटबॉल के फाइनल में सारण व मगध की टीमें भिड़ेंगी
सोनपुर मेले में आज होगा फाइनल मुकाबला यी घोषित की गई। मगध की टीम ने पटना को जबकि सारण की टीम ने पूर्णिया को हरा कर मैच अपने नाम कर लिया। पहला मैच मगध और पटना के बीच खेला गया। इस मैच में मगध प्रमंडल...
सोनपुर मेले में आज होगा फाइनल मुकाबला सोनपुर, संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डाक बंगला मैदान मे गुरुवार को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल लीग मैच प्रतियोगिता के समीफाइनल मुकाबले के पहले दिन मगध और सारण की टीम विजयी घोषित की गई। मगध की टीम ने पटना को जबकि सारण की टीम ने पूर्णिया को हरा कर मैच अपने नाम कर लिया। पहला मैच मगध और पटना के बीच खेला गया। इस मैच में मगध प्रमंडल व पटना प्रमंडल की टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। मगध की टीम ने निर्धारित समय में पटना की टीम को तीन के मुकाबले पांच गोल से हरा दिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सारण प्रमंडल और पूर्णिया के बीच खेला गया। इस मैच में सारण की टीम ने एक रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में पूर्णिया एक के मुकाबले पांच गोल से हरा दिया। मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके पूर्व इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिला नजारत के उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, एसडीओ आशीष कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी ने की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर खेल संयोजक सूरज कुमार, इवेंट मैनेजर डा. राजेश शुभांगी समेत अनेक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शुक्रवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मगध और सारण के बीच होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।