Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराFather lodged FIR in the murder of a live-ward member

लाइव-वार्ड सदस्य की हत्या मामले में पिता ने कराई एफआईआर

ता ने कराई एफआईआर बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला था सद्दाम एसपी के आदेश पर गांव में पुलिस पदाधिकारी और जवान कर रहे हैं कैंप हिन्दुस्तान फॉलोअप हमारे संवाददाता छपरा। जिले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 5 March 2021 07:01 PM
share Share

लाइव-वार्ड सदस्य की हत्या मामले में पिता ने कराई एफआईआर

बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला था सद्दाम

एसपी के आदेश पर गांव में पुलिस पदाधिकारी और जवान कर रहे हैं कैंप

हिन्दुस्तान फॉलोअप

हमारे संवाददाता

छपरा। जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य 25 वर्षीय सद्दाम हुसैन की मौत के बाद पिता इदरीसी मियां ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मालूम हो कि सद्दाम को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और गेहूं के खेत से शव को पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना के बाद गांव में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गांव की सड़क पर पुलिस जीप में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी। घटना के बाद एसपी संतोष कुमार और जिले के वरीय अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। गुरुवार को सद्दाम के शव को दफनाया गया। वहीं हेड क्वार्टर डीएसपी रहमत अली और मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में हरपुर गांव में पुलिस पदाधिकारी और दंगा निरोधक दस्ता की टीम कैंप कर रही है। इस घटना के बाद परिवार अभी भी सदमे में है कि सद्दाम कम उम्र में ही अपराधियों के गोलियों का शिकार हो गया।

पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर

छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव जाने वाली सड़क पर पुलिस की गाड़ी को तोड़फोड़ व आगजनी करने व पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस ने बनियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। तोड़फोड़ करने वाले अपराधियों की चिन्हित कर सूची भी तैयार की जा रही है। एसपी संतोष कुमार ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस इस बार कड़ा सबक सिखाने जा रही है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व चाहे कहीं के हों, पुलिस वैसे लोगों पर अब कड़ा एक्शन लेगी। बनियापुर थाना अध्यक्ष के बयान पर आगजनी और तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित

जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन के हत्या मामले में वैसे तो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है लेकिन पुलिस ने इस हत्या में शामिल अपराधियों के सुराग को पाने के लिए एक के एसआईटी टीम भी गठित कर दी है। घटना में शामिल अपराधियों गिरफ्तारी को लेकर टीम छापेमारी करेगी और इस हत्याकांड के हत्यारे और लाइनर की भूमिका निभाने वालों को द बेचने का काम करेगी। मृतक की मां वहीदन बीवी को एसपी ने आश्वासन दिया है कि उनके बेटे के हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। वही अब हरिहरपुर गांव में शांति व्यवस्था कायम है।

हत्याकांड की जांच पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही

वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन के हत्या मामले की जांच पुलिस टीम कई बिंदुओं पर कर रही है। जांच टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी कॉल डिटेल्स के अलावा सद्दाम को किसी से दुश्मनी थी कि नहीं व सद्दाम का संबंध किस-किस से था, उन लोगों से भी जानकारी हासिल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें