Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFather-in-law returning to his father 39 s death in accident

बहू की विदाइ कराकर लौट रहे ससुर की दुर्घटना में मौत

वासी व रेल कर्मी राज किशोर राय बताये गये हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार को पूरे उमंग के साथ राजकिशोर राय...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 20 May 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

रिविलगंज। संवाद सूत्र

बहू की विदाई कराकर लौट रहे ससुर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। तमाम खुशियां पल भर में मातम में बदल गया। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गोरिया छपरा भादपा निवासी व रेल कर्मी राज किशोर राय बताये गये हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार को पूरे उमंग के साथ राजकिशोर राय अपने बड़े बेटे सूरज कुमार की बारात लेकर नरवन, मांझी पहुंचे थे। शादी विवाह सम्पूर्ण होने के बाद बहू विदाई होने पर गुरुवार की सुबह मोटर साइकिल से लौट रहे थे कि दलन सिंह हाई स्कूल मांझी के पास बारिश के कीचड़ में मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर फिसल गया। वे बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां इलाज की दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने चल्लिाने लगे। शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मालूम हो कि रेल कर्मी राजकिशोर राय कुली का काम कर परिवार को सम्भालते थे। कुली को रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी मिली जिसमें राजकिशोर राय को भी बहाली हुई। तीन बेटे और एक बेटी में से बेटी की शादी पिछले वर्ष कर चुके हैं। घटना के बाद इष्ट मत्रि व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें