बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो अन्य घायल
25 - दिघवारा में घटना के बाद मृत युवक के घर जुटी लोगों की भीड़ -सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मृतक दिघवारा नगर पंचायत के पांच नम्बर...
दिघवारा निसं। छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के निकट दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मृतक दिघवारा नगर पंचायत के पांच नम्बर वार्ड की पार्षद सपना देवी के देवर रंजन शर्मा बताया जाता है। वह रामचंद्र शर्मा का पुत्र था। घायलों मे दूसरे बाइक सवार दोनों युवक दिघवारा थाने के आमी गांव निवासी तार भगत का पुत्र सुजीत कुमार एवं अरविंद कुमार गुप्ता का पुत्र हनी कुमार बताया जाता है। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में करने के बाद पीएमसीएच भेजा गया है। घटना के संबंध बताया जाता है कि दोनों बाइक की टक्कर के बाद तीन युवक घायल हो गए जहां तीनों को उपचार के लिए सीएच सी दिघवारा लाया गया जहां रंजन की स्थिति नाजुक होने पर हाजीपुर भेजा गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर पर लोगों का हुजूम जूट गया।प रिवार के सदस्यों का रोते रोते बुरा हाल है। स्थानीय लोग कह रहे थे कि रंजन बड़े व्यावहारिक युवक थे। आम लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ देते थे। वार्ड की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा गंभीर रहते थे। उनके निधन से जरूरतमंद लोगों को बड़ी क्षति हुई है। उधर घायलों के घर पर भी हादसे को लेकर बड़ी चिंता झलक रही थी। उनके इलाज व जल्दी स्वस्थ होने की कामना लोग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।