शादी के लिए खरीदारी कर लौट रहे युवक को हाइवा ने रौंदा
में मृतक के परिजन एवं जुटी भीड़ को समझाती पुलिस मशरक, एक संवाददाता। मशरक -राजापट्टी एन एच 227 ए पर डुमरसन सोनारपट्टी के पास मशरक से अपने गांव लखनपुर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित तेज...
मशरक, एक संवाददाता। मशरक -राजापट्टी एन एच 227 ए पर डुमरसन सोनारपट्टी के पास मशरक से अपने गांव लखनपुर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने रौंद डाला जिससे मौके पर ही अरमान मियां की मौत हो गयी। वह लाल मोहम्मद का पुत्र बताया गया है। उसके साथी दूसरे युवक सनवर अली, पिता भोथा मियां को गंभीर हालत में मशरक सीएचसी भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। दोनों ही युवक शनिवार को उड़ीसा से घर पर शादी समारोह में शामिल होने आए थे । रविवार को शादी समारोह से पूर्व दोनों साथी मशरक से सामान खरीद गांव लौट रहे थे कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवक उड़ीसा में फेरी का रोजगार करते थे। सूचना पाकर मशरक अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल देख सबकी आंखें नम हो गईं। थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर भीड़ कम कराया। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी परिजन यह कहकर पोस्टमार्टम कराने से मना करते रहे कि वे अपने मृत परिजन का पोस्टमार्टम कभी नहीं कराते है। थानाध्यक्ष ने स्थानीय प्रतिनिधियों की मदद से परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । अरमान दो भाइयों में छोटा था । पिता गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गश्ती पुलिस की चुप्पी के कारण मशरक , डुमरसन बाजार व घनी बस्ती में ओवरलोडेड ट्रक और अन्य वाहन स्पीड लिमिट से बेपरवाह तेज रफ्तार में चलकर मौत का कारण बनते हंै।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।