सोनपुर में टेम्पो पलटने से चालक की मौत
सोनपुर-छपरा हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार टेम्पो पलटने से चालक विकास कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। विकास, जो 21 वर्ष का था, पहलेजा थाने के...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के दुधैला मोड़ के पश्चिम लालू यादव चौक के समीप शुक्रवार की सुबह पहलेजा घाट से सोनपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टेम्पो के पलट जाने से चालक बुरी तरह जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना में टेम्पो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक लगभग 21 वर्षीय विकास कुमार पहलेजा थाने के सैदपुर निवासी अजीत राय का पुत्र बताया गया है। सूचना मिलते ही गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक के माता- पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर हाल- बेहाल था। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया है। थोड़ी देर के लिए इस सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी अवरूद्ध हो गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।