ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक युवक सेराज अहमद की मौत हो गई। बाइक पर बैठा दूसरा युवक असगर अली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे...
मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव के पास हादसा मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 112 की पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद सड़क जाम हो जाने से करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला महुली गांव निवासी 25 वर्षीय सेराज अहमद पिता सलाहुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। घायल युवक तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र असगर अली के रूप में हुई है। दोनों पोखरेड़ा गांव से मशरक होते हुए डोइला महुली गांव जा रहे थे कि ट्रक ने टक्कर मार दी। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।