Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराFarmers Urge MLA for Electric Poles and Wires in Jaitpur Village Manjhi

खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए किसानों ने विधायक से लगाई गुहार

दाउदपुर (मांझी) के जैतपुर गांव के किसानों ने विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के आवास पर विद्युत पोल और तार लगाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि पिछले चार सालों में कई बार आवेदन दिए जाने के बावजूद बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 14 Nov 2024 09:31 PM
share Share

दाउदपुर(मांझी)।मांझी प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव के किसानों ने मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर खेतों में विद्युत पोल एवं तार लगाने के लिए गुहार लगाई है। किसानों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में सारण जिलाधिकारी समेत विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी को कई बार आवेदन देकर बिजली पोल व तार लगाने की मांग की जा चुकी है। किसानों का कहना है कि चार वर्ष पूर्व गांव के आधे हिस्से में कृषि के लिए विद्युत पहुंचाने का काम एक निजी कंपनी द्वारा कराया गया। बाकी हिस्से में अधूरा छोड़ दिया गया। बिजली के अभाव में किसान डीजल से चालित मशीनों से फसलों की महंगी सिंचाई करने को मजबूर हैं। आवेदन मिलने के बाद विधायक द्वारा बिजली कंपनी के कर्मियों को फोन पर एक सप्ताह के अंदर बिजली- पोल लगाने का काम पूरा कर रिपोर्ट करने की निर्देश दिया है। मौके पर गोपाल पांडेय, गणेश राय, संजय राय, श्रीनिवास महतो, रामकृपाल यादव, अनिरुद्ध ठाकुर, संजय महतो, अविनाश महतो समेत अनेक किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें