Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFarmers in Sonpur Face Heavy Crop Losses Due to Wild Boars and Nilgais

सोनपुर में फसलों पर सुअर और नीलगायों का कहर

किसानों का कहना है कि वनसुअर और नीलगायों के कहर के कारण सोनपुर, दरियापुर और दिघवारा प्रखंड में कृषि उपज में भारी गिरावट आई है। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन स्थिति भयावह...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 14 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में फसलों पर सुअर और नीलगायों का कहर

कृषि उपज में भारी गिरावट किसानों का कहना है कि खेती अब घाटे का सौदा हो रही है साबित सोनपुर। संवाद सूत्र फसलों पर वनसुअर और नीलगायों के कहर के कारण अनुमंडल के सोनपुर, दरियापुर और दिघवारा प्रखंड में कृषि उपज में भारी गिरावट आई है। इन प्रखंडों के प्राय: हर गांव के किसानों का कहना है कि खेती अब घाटे का सौदा साबित हो रही है। सोनपुर अनुमंडल के सोनपुर, दरियापुर और दिघवारा प्रखंडों के विभिन्न गांवों में अब सुअर तथा नीलगायों के उत्पात के सामने किसान विवश होते जा रहे हैं। स्थिति अत्यंत ही भयावह होती जा रही है। सुअर तथा नीलगायें अब कहर बनकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है। किसान असहाय बने हुए हैं। वे अपनी फसलों को बचाने के लिए रतजगा भी कर रहे हैं। पर फसलों को बचाना और सुअर तथा नीलगायों से निबटना अब उनके वश में नहीं है। कई लघु और सीमांत किसान खेती करना ही छोड़ देने का मन बना रहे हैं। कर्ज के बोझ तले दबे होने के बाद भी जैसे- तैसे किसानों ने फसलें लगायी तो सुअर तथा नीलगायों के उत्पात से रबी, मटर, मक्का, सब्जी, आलू आदि की फसलें चौपट हो रही है। सोनपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के अलावा मानपुर, दामोदर पुर, बैजलपुर, कल्याणपुर, शिकारपुर, खरीका, गंगाजल, बाकरपुर, गोबिन्दचक, इसमाइलचक, परमानंदपुर, गोपालपुर, नयागांव आदि दर्जनों गांवों में नीलगायों के कारण खेती संकट में है। --- इसुआपुर में युवा एकता मंच ने निकाला कैंडल मार्च इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर में शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 6 ठे वर्षगांठ पर युवा एकता मंच इसुआपुर ने कैंडल मार्च निकला। यह मार्च इसुआपुर व्यापार मंडल से शुरू कर बाबा लालदास मठिया होते हुए महावीर मंदिर तक निकाला गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में युवक अपने हाथों में कैंडल और तिरंगा झंडा लेकर वीर सपूतों को याद कर चल रहे थे। वहीं युवाओं तथा देश प्रेमियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूरा बाजार भारत माता की जय, वंदे मातरम् , एक शाम शहीदों के नाम, शहीद अमर रहे के नारो से गूंज उठा। इस मौके पर संदीप सिंह, राकेश सिंह, ऋषिकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मुजम्मिल हुसैन,सरफराज आलम, गोलू कुमार सिंह, दीनानाथ गोस्वामी, राजू कुमार, बबलू सिंह व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें