Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFarm School Organized in Sonpur Farmers Trained on Latest Agricultural Techniques

किसान खेत पाठशाला में दी गई योजनाओं की जानकारी

दूमपुर गांव में खेत पाठशाला का किया गया आयोजन नोट: इसमें फोटो हो तो मांगें सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड के शाहपुर और मखदूमपुर गांव में रविवार को आयोजित किसान खेत पाठशाला में किसानों को कृषि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 9 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
  किसान खेत पाठशाला में   दी गई योजनाओं की जानकारी

सोनपुर प्रखंड के शाहपुर और मखदूमपुर गांव में खेत पाठशाला का किया गया आयोजन सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड के शाहपुर और मखदूमपुर गांव में रविवार को आयोजित किसान खेत पाठशाला में किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पटना के केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंध केन्द्र के वनस्पति संरक्षण अशिकारी विवेककांत गुप्ता, एसए सज्जाद, विजय भारती, अंकित कुमार ने दर्जनों किसानों को प्रशिक्षित करते हुए आईपीएम के महत्व, उसके सिद्धांत और उसकी विधियों की जानकारी दी। आगामी छह सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को गहरी जुताई, बीज उपचार, मिट्टी उपचार, फसल चक्र, जैविक विधि में मित्र कीट की पहचान, कीट नाशकों के महत्व व उपयोग, रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित व संतुलित प्रयोग और कीटनाशकों का मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी गई। गंगाजल दियारा में शराब की भट्ठियां ध्वस्त 600 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब नष्ट सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर और नयागांव में शराब व अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पहलेजा थाने के जेपी सेतु के पाया नंबर 36 के समीप गंगाजल दियारा में शनिवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक तरफ जहां शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया, वहीं लगभग 600 लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित देसी शराब को भी नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। एसडीपीओ नवल किशोर के निर्देश पर किये गए इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व पहलेजा थाने के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से किया। अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि धंधेबाज को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें