Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराFake Fortune Oil and Tata Premium Tea Factory Busted in Kopa

कोपा में नकली खाद्य सामग्री बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का खुलासा

कोपा में एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ, जहां नकली फॉर्चुन तेल, टाटा प्रीमियम चाय और पतंजलि तेल बनाया जा रहा था। जांचकर्ताओं ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। विक्रांत ओझा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 28 Oct 2024 09:48 PM
share Share

फॉर्चुन तेल, टाटा प्रीमियम चाय, पतंजलि तेल, हेयर रिमूवर किया गया जब्त कंपनी के जांचकर्ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज फोटो- 11- कोपा में पुलिस द्वारा जब्त नकली सामान पेज तीन पर बेहतर लगाएं, पटना भी दिखा लें कोपा,एक संवाददाता। कोपा में नकली फॉर्चुन तेल, टाटा प्रीमियम चाय, पतंजलि तेल, हेयर रिमूवर बनाने वाली मिनी फैक्ट्री कासोमवार को खुलासा किया गया। कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि कोपा नगर पंचायत वार्ड छह में विक्रांत ओझा के मकान में यह फैक्ट्री चल रही थी। मकान से भारी मात्रा में नकली एक लीटर का फॉर्चुन तेल, 100 ग्राम की टाटा प्रीमियम चाय, बाबा रामदेव के पतंजलि के 500 एमएल का व हेयर रिमूवर बरामद किया गया। कोपा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो तीन दिनों पहले कम्पनी के अधिकृत जांचकर्ता अमित कुमार ने कोपा थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में कोपा थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित की। फिर एसआई अजीत कुमार व एसआई सोनू कुमार मंडल ने कोपा अब्दुल गफार खां पथ में अजय किराना स्टोर में छापेमारी की तो कुछ नकली सामान बरामद हुए। वहीं से पता चला कि एक स्कूल के पीछे विक्रांत तिवारी के मकान से माल आता है। वहां छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में उक्त सामान बरामद किये गये। मौके से भारी मात्रा में तैयार माल भी बरामद किया गया। कम्पनी के जांचकर्ता अमित कुमार ने बताया कि कोपा में अधिकतर दुकानों पर नकली सामानों की बिक्री की जा रही है। नकली तेल के कारण ही आए दिन स्वास्थ्य की समस्या आ रही है। टाटा प्रीमियम चाय लकड़ी की भूसी से बनायी जा रही थी। कहीं दूसरी जगह से दाना बनाकर यहां पैकिंग की जा रही थी। बगल के लोगों को भनक तक नहीं थी कि यहां नकली सामान बनाने वाली मिनी फैक्ट्री चल रही है। जांचकर्ता अमित कुमार के बयान पर विक्रांत ओझा व अजय किराना दुकान के मालिक ओमप्रकाश कुमार गुप्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। उधर विक्रांत ओझा के पिता जगत नारायण ओझा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने मकान को दो दिन पहले किराये पर लिया है। वही कम्पनी के अधिकृत जांचकर्ता ने बताया कि यह खेल बहुत दिनों से चल रहा था। एक सप्ताह पहले माल पैकिंग करते समय का वीडियो भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें